IND Vs ENG: रोहित शर्मा पर टूटा दुखों का पहाड़, भारी परेशानियों में घिरे क्रिकेटर

IND Vs ENG: 2 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरू होने वाला है लेकिन इसके पहले ही रोहित शर्मा मुसीबत में फंसे हुए नजर आ रहे हैं. पहले से ही विराट कोहली और मोहम्मद शमी की कमी टीम इंडिया को खल रही थी, इसी बीच रविंद्र जडेजा और केएल राहुल भी मैच में शामिल नहीं होंगे. चार मैच विनर खिलाड़ियों के बिना रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया पहले ही शुरुआती मुकाबले गवाकर पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे रह गई है.

चोटिल होने के कारण केएल राहुल और रविंद्र जडेजा दूसरे मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनेंगे. मोहम्मद शमी भी चोटिल है और शुरुआती दो मैचों में उनका चयन नहीं हुआ है. वहीं विराट कोहली अपने निजी कारणों के वजह से सीरीज के पहले दो मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. दिग्गज खिलाड़ियों के स्थान पर दूसरे टेस्ट में दो युवा खिलाड़ियों का डेब्यू होने वाला है.

क्यों खलेगी दिग्गज खिलाड़ियों की कमी– IND Vs ENG

टीम इंडिया को बैटिंग ऑर्डर में केएल राहुल की कमी सबसे ज्यादा खेलने वाली है. विराट कोहली के गैर मौजूदगी में केएल राहुल ने मिडिल ऑर्डर का जिम्मा बेहतरीन तरीके से संभाला था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद केएल राहुल शानदार फार्म में दिख रहे थे और इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 86 रन की शानदार पारी खेली थी.

रविंद्र जडेजा मैच में सबसे ज्यादा 87 रन की पारी खेली थे और इतना ही नहीं गेंदबाजी में भी रविंद्र जडेजा ने विरोधी बल्लेबाजों को परेशान किया था. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में पांच विकेट उन्होंने हासिल किया.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Rinku Singh: रिंकू सिंह ने अपने पिता को घर-घर गैस सिलेंडर की डिलीवरी करते देख कह दी ये बात; देखें विडियो  

विराट कोहली की गैर मौजूदगी से बढ़ेगी परेशानी

विराट कोहली की गैर मौजूदगी टीम इंडिया को सबसे ज्यादा खलेगी . विराट कोहली जब मैदान पर रहते हैं तो दर्शकों में उत्साह देखने को मिलता है. जिसकी वजह से टीम को पिछड़ने पर सपोर्ट मिलता है. हैदराबाद में भी विराट कोहली की कमी साफ देखने को मिली थी. मोहम्मद शमी की कमी भी देखने को मिली.

Share on