Thursday, December 7, 2023

वायरल हुई पुलिस वाले की छुट्टी ऐपलिकेशन, लिखा- पत्नी नाराज है, क्योकि 22 साल से होली पर मायके नहीं गई

Policeman Leave Application Viral: सोशल मीडिया पर फर्रुखाबाद जिले के रीट सेल में तैनात एक पुलिसकर्मी की चिट्ठी तेजी से वायरल हो रही है। खास बात ये है कि इस चिट्ठी में पुलिस इंस्पेक्टर ने जिस अंदाज में छुट्टी की गुहार लगाई है, वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। चिट्ठी में इंस्पेक्टर ने कहा है कि उसकी पत्नी को 22 साल से मायके में होली मनाने का मौका नहीं मिला है। इतना ही नहीं इंस्पेक्टर ने इसी बात का हवाला देते हुए 10 दिन की छुट्टी की गुहार लगाई है, जिसे मंजूर करते हुए एसपी ने उन्हें 5 दिन की छुट्टी दे दी है।

Policeman Leave Application Viral

पत्नी को मायके ले जाने के लिए इंस्पेक्टर ने मांगी छुट्टी

बता दें कि पूरा मामला एसपी कार्यालय के रीट सेल में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कुमार का है, जिन्होंने 3 मार्च को एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा और उसमें बताया कि पिछले 22 साल से उनकी पत्नी को होली के त्योहार पर अपने मायके जाने का मौका नहीं मिला है। इस वजह से वह उनसे नाराज भी हैं और ऐसे में इस साल वह होली के मौके पर अपने मायके जाने की जिद कर रही हैं।

 
whatsapp channel

Policeman Leave Application Viral

इतना ही नहीं अपनी इस चिट्ठी में इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने यह भी बताया है कि वह अपने साथ मुझे भी अपने मायके ले जाना चाहती हैं, ऐसे में मुझे वहां जाने के लिए अवकाश की जरूरत है। कृपया 10 दिन का अवकाश स्वीकृत करें। इंस्पेक्टर ने 4 तारीख से ही अवकाश की स्वीकृति के लिए यह पत्र लिखा है, जिसे एसपी ने मंजूर करते हुए उनके 5 दिनों के अवकाश को मंजूर करते हुए छुट्टी दे दी है।

google news

इंस्पेक्टर अशोक कुमार की इस छुट्टी ऐप्लीकेशन के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस पर अलग अलग अंदाज में कमेंट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई लोगों ने छुट्टी की वजह को लेकर काफी मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी है।

Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles