Thursday, March 23, 2023
spot_img

वायरल हुई पुलिस वाले की छुट्टी ऐपलिकेशन, लिखा- पत्नी नाराज है, क्योकि 22 साल से होली पर मायके नहीं गई

Policeman Leave Application Viral: सोशल मीडिया पर फर्रुखाबाद जिले के रीट सेल में तैनात एक पुलिसकर्मी की चिट्ठी तेजी से वायरल हो रही है। खास बात ये है कि इस चिट्ठी में पुलिस इंस्पेक्टर ने जिस अंदाज में छुट्टी की गुहार लगाई है, वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। चिट्ठी में इंस्पेक्टर ने कहा है कि उसकी पत्नी को 22 साल से मायके में होली मनाने का मौका नहीं मिला है। इतना ही नहीं इंस्पेक्टर ने इसी बात का हवाला देते हुए 10 दिन की छुट्टी की गुहार लगाई है, जिसे मंजूर करते हुए एसपी ने उन्हें 5 दिन की छुट्टी दे दी है।

whatsapp

Policeman Leave Application Viral

पत्नी को मायके ले जाने के लिए इंस्पेक्टर ने मांगी छुट्टी

बता दें कि पूरा मामला एसपी कार्यालय के रीट सेल में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कुमार का है, जिन्होंने 3 मार्च को एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा और उसमें बताया कि पिछले 22 साल से उनकी पत्नी को होली के त्योहार पर अपने मायके जाने का मौका नहीं मिला है। इस वजह से वह उनसे नाराज भी हैं और ऐसे में इस साल वह होली के मौके पर अपने मायके जाने की जिद कर रही हैं।

Policeman Leave Application Viral

whatsapp-group

इतना ही नहीं अपनी इस चिट्ठी में इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने यह भी बताया है कि वह अपने साथ मुझे भी अपने मायके ले जाना चाहती हैं, ऐसे में मुझे वहां जाने के लिए अवकाश की जरूरत है। कृपया 10 दिन का अवकाश स्वीकृत करें। इंस्पेक्टर ने 4 तारीख से ही अवकाश की स्वीकृति के लिए यह पत्र लिखा है, जिसे एसपी ने मंजूर करते हुए उनके 5 दिनों के अवकाश को मंजूर करते हुए छुट्टी दे दी है।

इंस्पेक्टर अशोक कुमार की इस छुट्टी ऐप्लीकेशन के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस पर अलग अलग अंदाज में कमेंट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई लोगों ने छुट्टी की वजह को लेकर काफी मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी है।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles