भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, 125 KM की रेंज के साथ जाने कीमत

India’s First Geared Electric Motorcycle: देश के तमाम हिस्सों में बढ़ते पेट्रोल के दामों के कारण लोगों में इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रति तेजी से रुझान बढ़ रहा है। इस कड़ी में सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर को लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में इन सभी बाइक और स्कूटर्स में एक ही तरह का एक्सीलेटर दिया जा रहा है। ये बाइक स्कूटर चलाने वाले लोगों को पसंद नहीं आता, लेकिन अगर हम आपसे कहे कि अब ऑटो इंडस्ट्री में देश की पहली गियर वाली बाइक आ गई है तो शायद आपको यकीन ना हो, लेकिन यह सच है। देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो गई है। इसे इंडियन स्टार्टअप मैटर एनर्जी ने लॉन्च किया है। अब आप बाइक में भी गियर बदलने का मजा ले सकते हैं। इसका नाम एरा ‘Aera’ है।

Geared Electric Motorcycle

क्या है एरा ‘Aera’ बाइक की खासियत

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आम कंप्यूटर बाइक की तरह 4 स्पीड गियर दिए गए हैं, जो मैनुअल मल्टी प्लेट क्लच सिस्टम से जुड़े हैं। गियरबॉक्स टॉर्क को पीछे के पहियों तक ट्रांसफर करने में मदद करता है। साथ ही ये मोटरसाइकिल की स्पीड को बढ़ाने और घटाने में भी काम आता है। इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसमें लगे गियर के कारण अब आपको बाइक के क्लच को अंदर खींचने की जरूरत नहीं है। चलाने के दौरान भी यह बाइक बंद नहीं होती और ऐसा इसलिए क्योंकि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आरपीएम नहीं होता है। इसके अलावा राइडर इसे किसी भी गियर में भी रोक सकता है।

Geared Electric Motorcycle

whatsapp channel

google news

 

क्या है एरा ‘Aera’ इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत

बात इस बाइक की कीमत की करें तो बता दे कि एरा गियर इलेक्ट्रिक बाइक 1.43 लाख रुपए के एक्स शोरूम बजट में आप कहीं से भी खरीद सकते हैं। बाइक में आपको 5kwh की बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड है। यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाइक है, जिसमें लिक्विड कूल बैटरी दी जा रही है। आमतौर पर सभी इलेक्ट्रिक बाइक में एयर कूल बैटरी दी जाती है। इसकी खासियत यह है कि अब आपको अपनी बैटरी को ठंडा करने के लिए किसी भी तरह के लिक्विड का इस्तेमाल नहीं करना होगा। इसके साथ ही मैटर एरा बाइक में आपकों 10KW की एक इलेक्ट्रिक मोटर भी मिल रही है, जो मोटरसाइकिल को 6 सेकंड के अंदर 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड देने में सक्षम है।

Geared Electric Motorcycle

2 घंटे में हो जाती है चार्ज

खास बात ये है कि यह एरा ‘Aera’ बाइक फुल चार्ज होने के बाद आपकों 125 किमी की रेंज देनें में सक्षम है। बता दे नॉर्मल चार्जर से इसकी बैटरी 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जबकि फास्ट चार्जर से यह सिर्फ 2 घंटे में चार्ज हो जाता है। बता दे इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी आपकों स्वाइपेबल बैटरी पैक का ऑप्शन भी दे रही है।

Share on