सोने के रेट में हुई गिरावट, चांदी हुई महंगी, जानिए अपने शहर में गोल्ड सिल्वर का रेट

Gold-Silver Rate: आज सोने चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 57840 रुपए है. आज सोने के दाम कम हुए हैं वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 63090 रुपए प्रति 10 ग्राम है. पिछले दिन 24 कैरेट सोने का रेट 63100 था. यानी कि आज सोने के रेट में गिरावट हुई है.

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम(Gold-Silver Rate)

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 57,840 रुपये है. राजधानी में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 63,090 है.

गाजियाबाद में सोने के भाव


22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम-57,840
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम-63,090

नोएडा में सोने के भाव(Gold-Silver Rate)


57,840 (22 कैरट)
63,090 (24 कैरट)

whatsapp channel

google news

 

आगरा में सोने के भाव


57,840 (22 कैरट)
63,090 (24 कैरट)

अयोध्या में सोने के भाव


57,840 (22 कैरट)
63,090 (24 कैरट)

जानिए आज लखनऊ में 1 किलो चांदी का रेट

बात अगर चांदी की रेट की करें तो आज लखनऊ में चांदी के रेट में बदलाव हुआ है. आज 1 किलो चांदी का रेट 75600 है और यह दम कल 75500 प्रति किलो के हिसाब से था यानी कि आज चांदी का दाम बढ़ गया है.

Also Read:Gold Loan Tips: गोल्ड लोन लेते समय भूलकर भी नहीं करे यह गलती, वरना पूरी उम्र पड़ेगा पछताना

जानिए कैसे जानते हैं सोने की शुद्धता

Indian Standard Organisation के द्वारा सोने की शुद्धता पहचान के लिए हॉलमार्क दिया जाता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट का 916,21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा गया होता है. केरट 24 से ज्यादा नहीं होता है और जितना ज्यादा कैरेट होगा सोना उतना ही ज्यादा शुद्ध होता है.

हॉलमार्क का रखें ध्यान

सोना खरीदते समय उसकी क्वालिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सरकार के द्वारा दिए गए गारंटी होती है. ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क का निर्धारण करती है.

Share on