अब आधार के मदद से कुछ घंटे में बनेगा पैन कार्ड, शुरू की गई नई सर्विस

PAN Card Apply: आधार कार्ड पैन कार्ड की तरह बहुत ही अहम दस्तावेज माना जाता है. इसका उपयोग बैंक खाता खोलने से लेकर कई जगहों पर किया जाता है. पैन कार्ड का रिकॉर्ड आयकर विभाग के पास होता है जो लोगों की वृत्तिय जानकारी पर नजर रखता है. अगर आपके पास यह दस्तावेज नहीं है तो आप कई सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं.

अब फिनो पेमेंट्स बैंक के तरफ से एक नई सर्विस शुरू की गई है. इसकी मदद से आप कुछ घंटे में डिजिटल पैन कार्ड बना सकते हैं. इसके लिए आपको बस आधार प्रमाणीकरण की आवश्यकता पड़ेगी. फिनो बैंक ने भारत में विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में पैन कार्ड जारी करने के सेवाओं का विस्तार करने के लिए Protean eGov Technologies के साथ करार किया है.

फिनो बैंक के एक बयान में कहा गया है कि टाई अप प्रोटीयन को फिनो बैंक के 12.2 लाख से अधिक मर्चेंट पॉइंट्स के फिजिकल नेटवर्क के माध्यम से देश के अन्य हिस्सों में अपनी पहुंच का विस्तार करने का अनुमति दिया जाएगा. इस टाइ अप के साथ फिनो प्रोटीन की पैन सेवा एजेंसी के रूप में कार्य करने वाला पहला भुगतान बैंक बन चुका है.

Also Read:Breaking News: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान,

whatsapp channel

google news

 

जानीए कैसे ले सकते हैं आप पैन कार्ड(PAN Card Apply)

फिनो बैंक सेंटर्स की मदद से कोई भी यूजर पैन कार्ड के आधार ऑथेंटिकेशन के बाद से प्राप्त कर सकता है. इसके लिए आपको कोई और डॉक्यूमेंट देने की बिलकुल जरुरत नहीं होगी. आपको बता दे की यूजर्स को पैन कार्ड डिजिटल और फिजिकल फॉर्म में सेलेक्ट करने का विकल्प भी दिया जाएगा. फिनो बैंक का कहना है कि डिजिटल वर्जन का पैन कार्ड कुछ घंटे में यूजर्स के ईमेल आईडी पर चला जाएगा.

Also Read:  लगवाये Wifi, फ्री में मिलेगा 32 इंच का Smart TV और होम प्रोजेक्टर, मंथली प्लान भी है बेहद सस्ता

4 से 5 दिनों में घर आएगा पैन कार्ड

e-PAN कार्ड डिजिटल पैन कार्ड की तरह ही मान्य होगा और इसका उपयोग भी कई जगहों पर हो सकता है. लेकिन आपको अगर फिजिकल पैन कार्ड चाहिए तो फिनो बैंक की इस सर्विस की मदद से 4 से 5 दिनों में आपका आधार वाले एड्रेस पर पैन कार्ड चला जाएगा.

Share on