Excitel लेकर आया पैसा वसूल ब्रॉडबैंड प्‍लान: 400Mbps स्‍पीड, 16 OTT ऐप्स के साथ दे रहा FREE मे टीवी

Excitel big screen plan: बीते कुछ सालों में लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना और वेब सीरीज देखना बेहद पसंद आने लगा है। ऐसे में सभी इंटरनेट यूजर अच्छे ब्रॉडबैंड प्लान तलाशते हैं, जिसके चलते तमाम ब्रॉडबैंड कंपनियों के बीच अच्छे ऑफर प्लांस के साथ ग्राहकों को लुभाने का कंपटीशन बढ़ता जा रहा है। खास बात यह है कि अब यह मामला सिर्फ ब्रॉडबैंड स्पीड और कीमत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सभी को ओटीटी प्लेटफॉर्म के बंडल पैक भी चाहिए।

सुपरफास्ट नेट के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का (Excitel big screen plan)

ऐसे में जिओ से लेकर एयरटेल तक तमाम ब्रॉडबैंड कंपनियां अपने मंथली और वार्षिक प्लान के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन देकर यूजर को लुभाने की कोशिश करती हैं। इस कड़ी में एक नई ब्रॉडबैंड कंपनी एक्‍साइटल आ गई है। इस कंपनी ने इस साल अप्रैल में अपना एक नया प्लान पेश किया है, जिसमें आपको 400 एमबीपीएस स्पीड के साथ 16 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन 32 इंच के स्मार्ट टीवी के साथ मिल रहा है। लोगों को यह प्लान बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। बिग स्क्रीन नाम से लांच हुआ कंपनी का यह प्लान अब तक देश भर के 35 से ज्यादा शहरों में लॉन्च कर दिया गया है। वहीं अब कंपनी अपना एक नया प्लान मिनी होम थिएटर लेकर आई है, जिसमें आपको 200 इंच की स्क्रीन पर सुपरफास्ट इंटरनेट का मजा ले सकते हैं।

400mbps स्पीड के साथ 32 इंच का टीवी

ब्रॉडबैंड कंपनी एक्‍साइटल के इस प्लान को आसान भाषा में समझे बता दे कि यह दो प्लान कंपनी की ओर से पेश किए गए हैं, जिसमें पहले प्लान 1299 रुपए प्रति माह का है। इस प्लान में आपको 400 एमबीपीएस स्पीड के अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ 16 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन निल रहा है। जिसमें हॉटस्टार, disney+, सोनी लिव और zee5 जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म भी शामिल है। इसी प्लान के साथ आपको एक 32 इंच का टीवी भी मिल रहा है। टीवी की डिटेल कंपनी की ओर से साझा की गई है। बता दे 32 इंच का Wybor 32 WHS-C9 मॉडल एक स्‍मार्ट फ्रेमलैस एचडी क्‍लाउड टीवी है। इस टीवी पर आप अपने पसंदीदा शो और फिल्में मजे से देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- OYO ROOM में गर्लफ्रेंड संग जाने की है तैयारी? तो देख ले नया नियम, कहीं पुलिस के गच्चे में ना फंस जाये

whatsapp channel

google news

 

दूसरा प्लान 1499 प्रति महीने का है। बता दे इस प्लान की सभी सुविधाएं वही है जो आपको 1299 रुपए प्रति माह में मिल रही है। सिर्फ इसमें आपको 32 इंच के टीवी की जगह एक मिनी होम थिएटर मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इस मिनी होम थिएटर के तौर पर आपको एक प्रोजेक्टर दिया जाएगा, जिसकी मदद से आप घर पर इंटरनेट के जरिए एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठा सकते हैं। इस प्रोजेक्टर का नाम EGate K9 Pro-Max है, जिसमें फुल एचडी रेजोल्यूशन के कंटेंट देखने का मौका मिलेगा। यह 200 इंच स्क्रीन साइज में लोगों का मनोरंजन करेगा।

दिल्ली से की कंपनी ने अपने प्लान की शुरुआत

एक्साइल कंपनी की ओर से साझा जानकारी में यह भी बताया गया है कि इसकी शुरुआत में उसने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अप्रैल में दिल्ली में इस प्लान का ऐलान किया था। वही इस योजना के कारण दिल्ली में हर महीने हजार से ज्यादा कनेक्शन लोग ले रहे हैं। कंपनी ने अब तक पूरे देश में स्मार्ट वाई-फाई के साथ-साथ स्मार्ट टीवी प्लान को भी पेश करना शुरू कर दिया है। कंपनी के इस प्लान का नाम बिग स्क्रीन प्लान है। बता दे दोनों ही प्लान पर 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल भी देख सकते हैं।

Share on