Hero electric scooter: 25 हजार रुपये सस्ती हुई हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबरदस्त माइलेज के साथ मिल रहे धासू फीचर

Hero electric scooter: हाल फिलहाल में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल हीरो मोटर को अपने-अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V1 कीमत घटा दी है। पहले की कीमत के मुकाबले अब यह स्कूटर आपको 25,000 रुपए सस्ता मिलेगा। अब इस स्कूटर की एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 1.3 लाख रुपए है। वहीं Hero Vida V1 Pro की कीमत 1.20 लाख रुपए है। इसके साथ ही यह भी जान लें कि इस कीमत में FAME II सब्सिडी भी शामिल है।

Hero Vida V1

 Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V1 में आपको कई जबरदस्त फीचर मिलेंगे, जिनमें स्वैपेबल बैटरी भी शामिल है। खास बात ये है कि कंपनी से इसे 2 बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतारा था। हीरो के V1 प्लस में आपकों 3.44kWh और V1 प्रो के साथ 3.94kWh का इंजन दिया गया है। यह एक बार फूल चार्ज होने पर 143 किमी की सर्टिफाइड रेंज देने में सक्षम है।

वहीं बात V1 प्रो की करें तो बता दे कि ये एक बार चार्ज करने पर 165 किमी तक की रेंज देती है। V1 प्रो और V1 प्लस की स्पीड की करें तो बता दे कि ये दोनों ही 3.2 सेकेंड और 3.4 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे की है।

whatsapp channel

google news

 

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावर और परफॉर्मेंस

इसके साथ ही V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की पॉवर और परफोर्मेंस की बात करें तो बता दे कि इसमें मोटर बैटरी 6kW (8bhp) दी गई है, जो 25Nm का टार्क जेनेरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस स्कूटर में Vida V1 में आपकों 3 राइड मोड्स हैं – ईको, राइड और स्पोर्ट. टॉप-स्पेक V1 प्रो में एक कस्टम मोड भी मिल रहा है।

Hero Vida V1

V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपकों 100 से अधिक फीचर्स ऑफर किये गए है। ऐसे में स्कूटर में लिम्प मोड भी है, जो 10% से कम बैटरी क्षमता पर 20 किमी प्रति घंटे की गति को कम करता है। साथ ही ये धासू स्कूटर केवल 20% से कम बैटरी क्षमता के साथ इको और राइड पर चलता है।

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत

बात इस V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की करे तो बता दे कि इसमें चार्ज करने के 3 ऑप्शन दिये गए है। साथ ही इसमें दो रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया हैं। इसे आप घर पर भी चार्ज कर सकते हैं। बता दे इस V1 प्लस बैटरी को 5 घंटे और 15 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। साथ ही V1 के साथ आपको एक पोर्टेबल चार्जिंग ऑप्शन भी मिल रहा है, जिसका स्तिेमाल आप पार्किंग की जगह पर बैटरी चार्ज करने के लिए कर सकते हैं।

Share on