इतनी सिक्योरिटी में रहने के वावजूद इन सितारों के घर चोरों ने किया हाथ साफ, कपड़े तक नहीं छोड़ा

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 08 मई 2021, 10:22 पूर्वाह्न

वो कहते हैं ना कि मशहूर होने के जितने फायदे उतने ही नुकसान भी होते हैं। हमारे फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारें हैं जिन्होंने इस नाम और शोहरत के कारण मुश्किलों का भी सामना किया हैं। आपको याद ही होगा कि कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और गायक किशोर कुमार के मुम्बई वाले घर पर चोरी का मामला सामने आया था। वैसे आपको बता दें कि यह पहली बार नही है जब किसी अभिनेता या गायक के घर चोरी हुई हो, टाइट सिक्युरिटी होने के बाद भी इन सितारों को कई बार ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ता हैं। तो चलिए आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं जिनके घर पर चोरों ने ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया हैं।

अमिताभ बच्चन


इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के शहेंशाह अमिताभ बच्चन का है। यूं तो अमिताभ के मुम्बई में तीन चार बंगले है लेकिन उनमें से एक बंगला जिनका नाम “जलसा” है वहां पर एक बार एक चोर ने चोरी करने की हिम्मत दिखाई थी। आपको बतादें कि चोर ने बिगबी के बंगले से 25 हज़ार रुपयों कि चोरी की थी मगर इससे पहले की वो वहां से भाग पाता वहां मौजूद गार्ड्स ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

सोनम कपूर


बॉलीवुड की फैशन आइकॉन कही जाने वाली सोनम कपूर का नाम इस लिस्ट में दूसरा है। एक फ़िल्म के लिए मोटी रकम लेने वाली सोनम के घर भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि सोनम के घर से उनका हीरों का हार गायब हो गया था जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये थी। सोनम ने वो हार एक पार्टी के दौरान पहना था जिसकी खूब तारीफ भी हुई थी मगर उनके यह हर कुछ दिनों बाद ही चोरी हो गया था।

अजय देवगन


बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन जिन्होंने फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया, उनके घर भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दरअसल कुछ सालों पहले काजोल ने कुछ सफाईकर्मियों से अपने घर की साफ सफाई करवाई थी और उसी दौरान सफाईकर्मियों ने काजोल के 5 लाख रुपयों वाले 17 सोने के चूड़ियों को चुरा लिया था। हालांकि काजोल और अजय ने पुलिस को कम्प्लेन किया जिसके बाद पुलिस वालों ने उन चोरों को अरेस्ट कर लिया था।

सुष्मिता सेन


इस लिस्ट में अगला नाम पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन का है जिन्होंने दुनिया भर में अपना नाम कमाया हैं। अपनी खूबसूरती से दुनियाभर में लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली सुष्मिता के साथ भी चोरी जैसा हादसा हुआ है। आपको बता दें कि साल 2012 में जब सुष्मिता हॉलिडे पर ग्रीस गई हुई थी तब चोरों ने उनका एथेंस एयरपोर्ट पर सारा सामान चुरा लिया था जिसके बाद सुष्मिता भारत सिर्फ अपने कपड़ों के साथ लौटी थी।

शिल्पा शेट्टी


बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने मुम्बई वाले बंगले “किनारा” को कई तरह की एंटीक चीजों से सजाया है जिसकी कीमत करीब लाखों में है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2003 में शिल्पा के घर में चोरों ने चोरी कर उनका सबसे महंगा म्यूजिक सिस्टम और आईपॉड को चुरा लिया था।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।