मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला करने वाले की खैर नहीं, एसएससी में तैनात होंगे 50 नए अफसर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों सुरक्षा कारणों के चलते खबरों में बने हुए हैं। सीएम पर हमले की कोशिश से फिर दो दिन पहले एक प्रोग्राम में पटाखा फोड़ने की घटना के बाद अब एसएसजी (SSG) में नए पुलिस अफसर और जवानों को तैनात (New Security of CM Nitish Kumar) किया जाएगा। मुख्यमंत्री की सुरक्षा (CM Nitish Kumar Security) का जिम्मा एसएससी ही संभालता है। स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से प्रतिनियुक्त होने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों का चयन (SSG for CM Nitish) किया गया है।

Security of CM Nitish Kumar

नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात होगा स्पेशल सुरक्षा बल

एसएससी में बहाल होने वाले ने पुलिस से अधिकारियों और जवानों को अलग-अलग समय पर फिजिकल एग्जाम और इंटरव्यू के बाद चयन किया गया है। विशेष सुरक्षा दल के मानकों के अनुरूप योग्य पाए जाने के पश्चात ही एक स्क्रीनिंग कमिटी ने इनके चयन की प्रक्रिया की आगे बढ़ाई थी। सिलेक्टेड पुलिसकर्मी अलग-अलग जिलों के साथ ही सीआईडी, विशेष शाखा और ईओयू में सेवारत हैं।

Security of CM Nitish Kumar

जिन पुलिस अधिकारियों और जवानों को एसएसजी में प्रतिनियुक्ति किया जाएगा, उनकी टोटल संख्या 50 है। इनमें सम्राट दीपक, राजीव रंजन व शाशिकांत सिंह जो इंस्पेक्टर रैंक के हैं। रुबी कुमारी, कुसुम कुमारी, प्रतिभा रानी, निशांत कुमार, निक्कु कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, संयुक्ता, संजय कुमार-1, प्रह्लाद कुमार पाठक, आलोक प्रताप सिंह और मनीष कुमार सिंह को एसएसजी में प्रतिनियुक्त किया गया है।

whatsapp channel

google news

 

Security of CM Nitish Kumar

बता दें कि पिछले एक महीने के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दो बार हमले की कोशिश में सीएम के सुरक्षा की पोल खुल गई। मुख्यमंत्री अपने गृह जिला नालंदा के बिहार शरीफ में अपने घर से महज कुछ ही दूरी पर माल्यार्पण कर रहे थे, तब एक युवक ने उन पर पीछे से आकर हमले की कोशिश की थी। फिर उसके कुछ दिनों बाद ही एक कार्यक्रम में एक युवक ने कुछ दूरी पर पटाका फोड़ दिया। इसके बाद से ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर अधिकारी किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।

Share on