बिहार को मिलेगी ‘बुलेट ट्रेन’ की रफ्तार, पटना में इन जगहों को स्टेशन के लिए किया गया चिन्हित

Bullet Train In Bihar: भारतीय रेलवे (Indian Railway) दिल्ली से बिहार (Bihar) सफर करने वाले अपने यात्रियों को जल्द ही हाई स्पीड बुलेट ट्रेन की सौगात देने वाली है। दरअसल भारतीय रेलवे की ओर से दिल्ली से पटना के बीच हाई स्पीड बुलेट ट्रेन (Bullet Train In Bihar) चलाई जाने की योजना पर काम चल रहा है। रेलवे विभाग बुलेट ट्रेन की रफ्तार के साथ दिल्ली और पटना के बीच के सफर को कम करने की कवायद में जुटी हुई है। इस कड़ी में पटना से हाई स्पीड ट्रेन शुरू होने के बाद पटना से बिहार की दूरी 6 घंटे की रह जाएगी।

Bullet Train In India

गौरतलब है कि बिहार में हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का काम भी युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। रेल कॉरिडोर का ट्रैक पूरी तरह से एलिवेटेड बनाया जाएगा। खास बात यह है कि इसके लिए जगह का चयन भी किया जा चुका है। बता दे हाई स्पीड ट्रेन का स्टेशन बक्सर, पटना और गया में बनाए जाएंगे।

कितनी होगी बुलेट ट्रेन की रफ्तार

बात बुलेट ट्रेन की रफ्तार की करे तो बता दे जानकारों का कहना है कि यह हाई स्पीड बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी। कम समय में अधिक दूरी तय करना इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसी के उद्देश्य से इसे जापानी तकनीक के तहत तैयार किया गया है। साथ ही जापानी तकनीक के तहत ही इसके रेलवे ट्रैक का भी निर्माण किया जायेगा। केंद्रीय टीम के सर्वे के मुताबिक बिहार के वरीय अधिकारियों के साथ इसके डीपीआर पर चर्चा भी चल रही है।

whatsapp channel

google news

 

Bullet Train In India

एलिवेटेड होगा बुलेट ट्रेन का रेलवे ट्रैक

जानकारों के मुताबिक इस हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का रेलवे ट्रैक एलिवेटेड होगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पटना में स्टेशन के लिए अभी जगह का चयन नहीं हो सका है, लेकिन जल्द ही इसके लिए स्थानों का चयन कर इसका काम शुरू हो जाएगा। बता दे पटना में स्टेशन बनाने के लिए बिहटा और एम्स के पास तीन जगह प्रस्तावित की गई है। इस मामले पर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे की ओर से जैसे ही भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव जारी कर दिया जाएगा, इस दिशा में युद्धस्तर पर काम शुरू हो जाएगा।

बुलेट ट्रेन के लिए पटना में 3 जगह स्टेशन के लिए चिन्हित

दिल्ली से पटना के बीच चलाई जाने वाली इस हाई स्पीड बुलेट ट्रेन के लिए पटना में एक रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए तीन जगहों को चिन्हित भी किया गया है। जहां से पहला बिहटा आईआईटी का चयन किया गया है। बता दे यहां से यात्री स्टेट हाईवे 2 और बिहटा एकौना रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम पटना एम्स के नजदीक के स्थान को चिन्हित किया गया है। यहां यात्री स्टेशन जाने के लिए NH-139 और भविष्य में पटना मेट्रो के प्रस्तावित रेलवे स्टेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वह इस लिस्ट में तीसरा नाम बिहार एयरपोर्ट के नजदीक के स्थान को चिन्हित किया गया है।

Bullet Train In India

हावड़ा से दिल्ली के बीच चलेगी पहली बुलट ट्रेन

रेलवे अधिकारियों द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक इस हाई स्पीड बुलट रेल के लिए नई दिल्ली से लखनऊ होते हुए वाराणसी बुलेट ट्रेन का पहला रूट होगा। इसके बाद वाराणसी से बक्सर होते हुए बिहार की राजधानी पटना, गया, आसनसोल, धनबाद, दुर्गापुर और हावड़ा तक दूसरी रूट लाइन बिछाई जाएगी। हाई स्पीड ट्रेन संचालित करने का एकमात्र उद्देश्य देश के प्रमुख राज्यों को आपस में जोड़ना एवं अवस्थित धार्मिक स्थलों के बीच की दूरी को कम करना है, ताकि लोग आसानी से सफर कर सकें।

Share on