कोई 10 वीं फेल तो कोई 12 वीं; बॉलीवुड के हीरों का ऐजुकेशन लेवल है ज़ीरो! लिस्ट मे कई बड़े एक्टर

Bollywood Start Education Level: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज कई ऐसे सितारे हैं जो लाखों-करोड़ों दिलों पर अपने अभिनय के चलते राज करते हैं। उनकी फिल्में ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती है, बल्कि उसके डायलॉग लंबे समय तक लोगों के दिलों दिमाग में बैठ जाते हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस से हर फिल्म के जरिए लोगों का दिल जीतने वाले इन एक्टर्स की लिस्ट में इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार का नाम शामिल है।

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आईएएस-आईपीएस इंजीनियर, डॉक्टर, टीचर का किरदार निभाने वाले आपके ये फेवरेट स्टार असल जिंदगी में कितने पढ़े लिखे हैं। अगर हम आपसे कहे कि इनमें से कई सुपरस्टार तो ऐसे भी ,हैं जिन्होंने कॉलेज तक की पढ़ाई भी पूरी नहीं की है तो आप हैरान हो जाएंगे, लेकिन यह सच है। इस लिस्ट में आपकी फेवरेट बॉलीवुड पटाका गर्ल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) तक का नाम शामिल है।

आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान एजुकेशन के मामले में बिल्कुल भी परफेक्ट नहीं रहे हैं। आमिर खान के अंदर बचपन से ही फिल्मों और एक्टिंग को लेकर ऐसा जुनून था कि बेहद कम उम्र में अपनी पढ़ाई छोड़ कर फिल्मों की दुनिया से जुड़ गए थे। बात आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों की करें तो बता दें कि इस लिस्ट में सीक्रेट सुपरस्टार, दंगल, पीके, धूम, गजनी, रंग दे बसंती, 3इडियट, मंगल पांडे, दिल चाहता है, लगान जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल है।

सलमान खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग भाईजान के तौर पर मशहूर सलमान खान ने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का टाइगर भी कहा जाता है। सलमान खान ने कॉलेज में ही अपनी पढ़ाई को ड्रॉप कर दिया था। दरअसल जब वह अपने ग्रेजुएशन के सेकंड ईयर में थे तभी उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और फिल्मों की दुनिया का रुख कर लिया। सलमान खान जल्द ही टाइगर 3 में एक बार फिर अपने अभिनय का जलवा दिखाते नजर आएंगे।

whatsapp channel

google news

 

रणबीर कपूर

बॉलीवुड के चॉकलेट और डेशिंग ब्वॉय का टाइटल अपने नाम करने वाले रणबीर कपूर ने संजू, ये जवानी है दीवानी, रॉकस्टार, बर्फी, तमाशा जैसी कई फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। बात रणबीर कपूर की पढ़ाई-लिखाई की करे तो बता दे उन्होंने स्कूल में ही पढ़ाई ड्राप कर दी थी। बचपन में ही इन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया था, जिसके बाद इन्होंने दसवीं में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी और फिल्मों की दुनिया में अपना करियर बनाने निकल पड़े।

आलिया भट्ट

29 साल की आलिया भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आलिया भट्ट ने बेहद कम उम्र में ही इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया था और बीते कुछ सालों के अंदर ही आलिया भट्ट इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा में गिनी जाने लगी है। आलिया भट्ट ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया और इसके बाद वह डार्लिंग, राजी, डियर जिंदगी, कलंक, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी कई दमदार फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे दिखा लोगों के दिलों पर राज कर रही है। बात आलिया भट्ट की एजुकेशन की करे तो बता दे कि आलिया भट्ट ने 12वीं की डिग्री भी पूरी नहीं की थी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर अपना कदम बढ़ा दिया था।

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड इंडस्ट्री की डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर दीपिका पादुकोण ने बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला राम-लीला,, तमाशा ओम शांति ओम, पद्मावत जैसी कई दमदार फिल्मों से इंडस्ट्री में सभी को अपने एक्टिंग स्किल का कायल बनाया है। दीपिका पादुकोण को अभिनय की दुनिया से कितना प्यार है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपी पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर फिल्मों में काम करने का मन बना लिया था।

Share on