सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार का सोनू हुआ परेशान, बोला- थक चुका हूँ, पढ़ाई भी छूट गई

बिहार के नालंदा के सोनू इन दिनों पूरे देश में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। गत 14 मई को जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गांव पहुंचे तब 11 साल के सोनू ने उनके सामने आईएएस बनने की अपनी इच्छा व्यक्त की और प्राइवेट स्कूल में दाखिला करवाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री के सामने ही सोनू ने बिहार के शिक्षा सिस्टम और शराबबंदी का पोल खोल दिया। जिसके बाद सोनू का इंटरव्यू लेने के लिए सुबह से लेकर रात तक मीडिया का जमावड़ा लगा रहता है।

bihar ka sonu

सिमुलतला या सैनिक स्कूल में सोनू करना चाहता है पढ़ाई 

मीडिया से बातचीत में सोनू ने बताया कि वह सिमुलतला या सैनिक स्कूल में पढ़ाई करना चाहता है। इसके लिए वह प्रवेश परीक्षा भी देने को तैयार है। सामाजिक संगठन और दूसरे लोगों के द्वारा सोनू को निजी स्कूल में एडमिशन का ऑफर भी दिया गया है लेकिन वह अभी इस पर मंथन कर रहा है। सोनू को इंतजार है कि मुख्यमंत्री ने उससे जो वादा किया है, वह पूरा होगा या नहीं। सीएम से हाथ जोड़कर सोनू ने अपील की है कि वह अपने सामने उसका प्रवेश परीक्षा लें, ताकि उसका एडमिशन सिमुलतला और सैनिक जैसे स्कूलों में हो सके। हर बार फेल हो जाता है तो उसे कोई मलाल नहीं है। पढ़ाई में पासवर्ड फेल होने से सोनू को कोई दिक्कत नहीं है।

bihar ka sonu

सोनू बताते हैं कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी और राज्य के सीएम नीतीश कुमार के भाषणों का वीडियो अपने मोबाइल पर देखते हैं, जिनसे उन्हें धाराप्रवाह बोलना आता है। सोनू को गांव के लोगों से ही डर सता रहा है। बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने से कई ग्रामीण नाखुश है। सोनू मीडिया को इंटरव्यू देते-देते पूरी तरह थक चुका है। यही कारण है कि अभी वह पढ़ाई भी नहीं कर पा रहा है। रोजाना मीडिया वाले सुबह से लेकर रात तक उसे घेरे रहते हैं। सोनू ने बताया कि एक ही बात कहते-कहते थक चुका है, परेशान हो चुका है।

whatsapp channel

google news

 
Share on
Also Read:  क्या बिहार का सोनू बनेगा आईएस? पटना वाले खान सर ने इसपर कह दी यह बड़ी बात।