बिहार विधानसभा में क्लर्क से लेकर असिस्टेंट तक के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज से खुलेगा एप्लीकेशन लिंक

Bihar vidhansabha recruitment: बिहार विधानसभा में एक बार फिर से बड़ी वैकेंसी निकली है. आज 29 जनवरी 2024 से इसके लिए फॉर्म अप्लाई होना शुरू हो जाएगा. योग्य उम्मीदवार इसके लिए आज से फॉर्म अप्लाई कर सकते.

बिहार विधानसभा भर्ती 2024

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 109 पदों को भरा जाएगा. इसके माध्यम से पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क, लाइब्रेरी अटेंडेंट, ऑफिस अटेंडेंट, स्टेनोग्राफर,असिस्टेंट केयर टेकर जैसे तमाम पदों को भरा जाएगा.

आज 29 जनवरी से इसके लिए आवेदन का लिंक एक्टिव हो जाएगा. इसके लिए आवेदन करने का लास्ट डेट 15 फरवरी 2024 रखा गया है. इस तारीख से पहले आपको फॉर्म अप्लाई करना होगा.

Bihar vidhansabha recruitment

इसके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होगा.आवेदन करने के लिए आपको बिहार विधानसभा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां आपको सभी तरह के डिटेल्स मिल जाएंगे.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Breaking News: नीतीश ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा अपना त्याग-पत्र

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं 12वीं पास कैंडीडेट्स और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा भी पद के मुताबिक ही रखी गई है. सिलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा जिसमें मुख्य रूप से शामिल है लिखित परीक्षा. इसके बाद स्किल टेस्ट फिजिकल टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.

शुल्क भी पद के अनुसार लगेगा. इसके लिए आपको शुल्क ऑनलाइन देना होगा और सिलेक्शन होने पर सैलरी बिहार विधानसभा के नियमों के अनुसार मिलेगी. इसके लिए आप वेबसाइट पर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Share on