Bihar Teacher: बिहार में इन शिक्षकों की जाएगी नौकरी? शिक्षा विभाग ने दिया कार्रवाई करने का निर्देश

Bihar Teacher: बिहार में अब 500 से ज्यादा नियोजित शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है. शिक्षा विभाग में जिला को इस संबंध में निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग में जिलों को इस संबंध में निर्देश दिया है और कहा है कि राज्य में 582 ऐसे शिक्षक है जो 6 महीने से गायब है. इनमें से 13 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है जबकि 10 टीचर निलंबित हुए हैं. शिक्षा विभाग का कहना है कि नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी बनने जा रहे हैं ऐसे में भगोड़े शिक्षकों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

Bihar Teacher: स्कूल से गायब शिक्षकों पर होगा कड़ा एक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिक्षा विभाग स्कूल से गायब नियोजित शिक्षकों के खिलाफ एक्शन के मोड में दिख रहा है. शिक्षा विभाग के द्वारा भगोड़े शिक्षकों को दो वर्गों में बांटा गया है. एक वह शिक्षक जो 6 महीने से ज्यादा समय से स्कूल से गायब है और दूसरे वह शिक्षक जो 6 महीने से कम समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं. 582 ऐसे नियोजित शिक्षक है जो 6 महीने से ज्यादा समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं और कुछ ऐसे हैं जो 2 साल से गायब है.

इन शिक्षकों को नहीं मिलेगा राज्य कर्मी का दर्जा

शिक्षा विभाग ने कहा है कि ऐसे शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा नहीं दिया जाएगा. वहीं शिक्षा विभाग में जिला अधिकारियों को अपने स्तर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कहां जा रहा है कि ऐसे शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा जो लंबे समय से स्कूल से गायब है. वह राज्य सरकार द्वारा आयोजित साक्षमता परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

आपको बता दे बिहार के लगभग 3.30 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनाने के लिए साक्षमता परीक्षा आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. नियम के अनुसार अब तीन के बदले पांच बार परीक्षा शिक्षक दे सकते हैं.

Share on