Bihar Rail News: विक्रमशिला और भागलपुर गरीब रथ ट्रेन में रेलवे ने शुरू की नई व्यवस्था, जानें लेटेस्‍ट अपडेट

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने देश की आधी आबादी की सुविधा के लिए एक बड़ी घोषणा की है। रेलवे ने घोषणा की है कि अब लंबी दूरी की ट्रेनों के हर कोच में 6 बर्थ महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। आनंद विहार टर्मिनल (ANVT) से खुलकर भागलपुर (BGP) तक चलने वाली विक्रमशिला सुपरफास्‍ट ट्रेन (गाड़ी संख्‍या 12367 एवं 12368) तथा गरीब रथ एक्‍सप्रेस ट्रेन में यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। राजधानी सुपरफास्‍ट, हमसफर एक्‍सप्रेस ट्रेन, दुरंतो सुपरफास्‍ट आदि में ट्रेनों में भी जल्द ही यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। भागलपुर से चलने वाली विभिन्न लम्बी दूरी की ट्रेनें जिसमें विक्रमशिला, सूरत, दादर जैसी ट्रेनें शामिल है, में भी जल्द ही यह व्‍यवस्‍था लागू कर दी जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो व्यवस्था 25 दिसंबर और 1 जनवरी से गरीब रथ एक्सप्रेस में महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित कर दी जाएंगी। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी रेलवे प्रतिबद्ध है, इसके लिए रेलवे की तरफ से ‘मेरी सहेली’ मुहिम की भी शुरुआत की गई है। वरिष्ठ नागरिकों जिसमें 60 से अधिक उम्र वाले पुरुष और 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को शामिल किया गया है, के लिए रेलवे ने लोअर बर्थ की व्यवस्था की है। अब वरिष्ठ उम्र के यात्रियों को यात्रा के दौरान कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

किस कोच में कितनी सीटें रहेंगी आरक्षित

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लंबी दूरी की ट्रेनों के विभिन्‍न कोचों में महिलाओं के लिए सीटों को आरक्षित किए जाने का फैसला लिया जा चुका है। नई व्यवस्था के लागू होने के बाद स्लीपर कोच में 6 बर्थ महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे, जबकि थर्ड एसी में 4-5 बर्थ और- एसी टू में 3 से 4 बर्थ महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। एक अनुमान के मुताबिक, पूरे देश में चार हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अब प्रत्येक स्लीपर कोच में 6 और उससे अधिक एवं AC कोच में बर्थ आ‍रक्षित की जाएगी। रेल अधिकारियों के मुताबिक, रेल मंत्री के आदेश के बाद कई ट्रेनों में ये व्यवस्था शुरू की जा चुकी है, और अब धीरे-धीरे लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में भी यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी।

Share on