8वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, तेजस्वी होंगे डिप्टी सीएम, 7 दलों का करेगें नेतृत्व

Nitish Kumar CM oath: बिहार के बिगड़े राजनीतिक समीकरण ने पूरे देश में उथल-पुथल मचा दी है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एनडीए (NDA) से अपनी राहें अलग करते हुए मंगलवार शाम राज्यपाल फागू सिंह चौहान (Phagu Singh Chauhan) को सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि- जब तक एनडीए के साथ रहें गठबंधन धर्म पूरी तरह से निभाया, विधायकों और सांसदों की सहमति से हर फैसला लिया। अब सभी नेता चाहते थे कि हम एनडीए से गठबंधन तोड़ दे, क्योंकि बीजेपी (BJP) जेडीयू (JDU) को खत्म करने की साजिश रच रही है। नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ते हुए आखरी शब्दों में कहा बीजेपी ने हमेशा हमें अपमानित किया…

एक बार फिर एक हुए चाचा-भतीजा

बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया और इसी के साथ आज वह आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) की शपथ लेंगे। जेडीयू नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री (Bihar Deputy CM) पद की शपथ लेंगे। राज्य भवन में दोपहर 2:00 बजे यह शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2 सदस्यीय मंत्रिमंडल में और मंत्रियों को भी शामिल किया जाएगा।

22 साल में 8वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार

बता दे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार 22 साल में आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। वह 7 दलों के गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं। इस गठबंधन को एक निर्दलीय का समर्थन प्राप्त है। नए मंत्रिमंडल में जेडीयू के अलावा आरजेडी और कांग्रेस के भी प्रतिनिधि शामिल होंगे। वामदलों द्वारा अपनी स्वतंत्र पहचान बनाए रखने के लिए नई सरकार को बाहर से समर्थन देने की संभावनाएं भी जताई जा रही है।

एक दिन में दो बार राज्यपाल के पास पहुंचे नीतीश कुमार

मंगलवार को पटना में नीतीश कुमार के आवास पर हुई बैठक में राजनीतिक घटनाक्रम पूरे दिन बदलता नजर आया। 71 साल के नीतीश कुमार दिन भर में 2 बार राज्यपाल से मिलने पहुंचे। पहली बार उन्होंने एनडीए गठबंधन का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा सौंपा और वहीं दूसरी बार वह तेजस्वी सहित विपक्षी महागठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ एक बार फिर राज्य भवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल को 164 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी।मालूम हो कि बिहार विधानसभा में इस समय 242 सदस्य हैं और बहुमत हासिल करने के लिए 122 के आंकड़े की जरूरत है, जोकि नीतीश कुमार सहित विपक्षी महागठबंधन के सहयोग से पूरा होता है।

whatsapp channel

google news

 
Share on