बिहार में N.S.G कमांडो बना चायवाला, 39 दिनों की छुट्टी लेकर आए हैं घर, बनें चर्चा का केंद्र

देश में इन दिनों चाय स्टार्टअप (Chai Startup) को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। लड़का हो या लड़की हर किसी में चाय स्टार्टअप के प्रति गजब दीवानगी देखी जा रही है, अब तो सरकारी नौकरी (Government Job) करने वाले लोग भी चाय स्टार्टअप में अपना भविष्य देख रहे हैं। बिहार में बेरोजगार चाय वाली लड़कियों के बाद अब सरकारी नौकरी करने वाला चाय बेच रहा शख्स सुर्खियों में है। लगभग आठ दिन से गोपालगंज (Gopalganj) जिले के मौनिया चौक के नजदीक ठेले पर चाय बेच रहा यह जबान खूब लाइमलाइट में है। चर्चा हो भी तो क्यों नहीं, चाय बेच रहा शख्स बेरोजगार नहीं बल्कि एनएसजी में कमांडो (Commando Chai Wala) है।

Commando Chai Wala

कमांडो बना चायावाला

बता दें कि चाय बेच रहा शख्स का नाम मोहित पांडे (Commando Mohit Pandey Become Chai Wala) है। मोहित एनएसजी कमांडो है, और फिलहाल दिल्ली में पोस्टिंग है। उन्होंने अपने चाय के ठेले पर कमांडो चायवाला लिखा है। हर कोई उनके यहां चाय पीने के लिए पहुंच रहा है। कमांडो मोहित पांडे 39 दिनों की छुट्टी पर‌ है। मोहित का घर पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना के सिंहासिनी गांव में है। जानकारी के मुताबिक पिछले 8 दिनों से मोहित गोपालगंज के मोनिया चौक के संग्रहालय के नजदीक चाय का ठेला लगा रहे हैं। उनके चाय दुकान पर लिखा हुआ पंच लाइन “कमांडो चायवाला अड्डा” (Commando Chaiwala Adda) हर किसी को लुभा रहा है। रास्ते से आवाजाही करने वाले लोगों की एक नजर मोहित के ठेले पर लिखे शब्दों पर जरूर चली जाती है।

Commando Chai Wala

whatsapp channel

google news

 

39 दिन की छुट्टी पर आये कमांडो ने खोली चाय की दुकान

एनएसजी कमांडो बताते हैं कि पिता भारतीय आर्मी में थे। नौकरी के दौरान पिता शहीद हो गए और अनुकंपा पर उन्हें नौकरी मिली है। वर्ष 2014 में बीएसएफ में बहाली हुई। मोहित बताते हैं कि 39 दिन की छुट्टी लेकर 7 मई को घर के लिए निकला। अपने घर ना जाकर गोपालगंज के लिए मोनिया चौक के नजदीक चाय का ठेला लगाया। कमांडो का मानना है कि कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता। कोई भी काम करने के लिए अपने झीझक को दरकिनार करना पड़ेगा तभी बेहतर मुकाम हासिल होगा। इसी को बताने के लिए उन्होंने चाय की दुकान खोली है।

Share on