नीतीश सरकार पड़ी शराबियों के पीछे! माफियाओं पर लगाया ‘हेलिकॉप्टर शॉट’

बिहार (Bihar) में लागू शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) के मद्देनजर सरकार लगातार अभियान चला रही है। इस कड़ी में सरकार ने शराबबंदी अभियान (Liquor Ban) को सफल बनाने के लिए अब हाईटेक रूम के साथ-साथ हेलीकॉप्टर का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है। दरअसल बिहार सरकार (Bihar Government) के मद्य निषेध विभाग (Prohibition Department) में एक खास शुरुआत करते हुए आज से नए अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत हेलीकॉप्टर में बैठकर मद्य निषेध विभाग के अधिकारी पूरे राज्य में अवैध शराब और उससे बनाने व बेचने वालों की धरपकड़ कर उन पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

Liquor Ban In Bihar

मद्य निषेध विभाग का हैलीकॉप्टर दौरा

गौरतलब है कि नीतीश सरकार (Nitish Government) के निर्देशानुसार मद्य निषेध विभाग में 4 सीटर हेलीकॉप्टर के जरिए इस कार्रवाई को अंजाम देना शुरू किया है। इसके तहत आज से इस हेलीकॉप्टर के जरिए शराब और शराब माफियाओं को खोजने का काम शुरू कर दिया गया है। आज से पहले हेलीकॉप्टर में सवार होकर मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों ने पटना और उसके आसपास के इलाकों का दौरा किया। इस दौरान मद्य निषेध विभाग को कई जगहों पर अवैध शराब की जानकारी भी मिली।

Liquor Ban In Bihar

whatsapp channel

google news

 

बता दे पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हेलीकॉप्टर का जायजा लिया। वही भागलपुर से लौटने के क्रम में उन्होंने एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर को देखा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे प्रोसेस के दौरान डेमोस्टेशन पर भी नजर रखी। मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कैसे यह कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पूरी तैयारी को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा की। हेलीकॉप्टर से की गई इस कार्रवाई की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए।

Liquor Ban In Bihar

2016 से लागू है शराब बंदी

याद दिला दे बिहार में साल 2016 से ही शराब बंदी कानून लागू है, जिसके बाद से यहां शराब की सप्लाई और उसके निर्माण पर रोक लगा दी गई है। हालांकि राज्य के कई हिस्सों में लगातार नकली शराब और उससे मरने वालों के आंकड़े सामने आ रहे हैं। इसके बाद सरकार ने इस मामले पर अंकुश लगाने के लिए नये-नए आयाम तलाशना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में सरकार ने ड्रोन निगरानी के साथ-साथ अब हेलीकॉप्टर के जरिए भी शराब माफियाओं की धरपकड़ करनी शुरू कर दी है।

Share on