बिहार: फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश के चलते अलर्ट जारी

कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत ही मिली थी कि एक बार फिर बिहार (Bihar) में मौसम का मिजाज (Weather Update) बदल गया है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने इस बदले मिजाज को लेकर अलर्ट (Weather Alert In Bihar) भी जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक गुरुवार को साइक्लोन (Cyclone) का असर बिहार के कई जिलों में देखने को मिल सकता है। साथ ही राजधानी पटना समेत राज्य के दक्षिण पूर्वी और उत्तरी पूर्वी जिले में भी हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश (Rain Alert In Bihar) के साथ ही बादलों की गरज और बिजली (Lightning Alert) भी चमक सकती है।

Weather Update

बिहार के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार यानी 25 फरवरी को भी पटना सहित आसपास के सटे जिलों दक्षिण पूर्वी, उत्तरी पूर्वी और उत्तर मध्य जिलों में मौसम के मिजाज में भारी बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को लेकर भी कई संभावनाएं जताई। मौसम विभाग के मुताबिक 26 फरवरी को बिहार के पूर्वी जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। बारिश की आशंका जताते हुए इन सभी हिस्सों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Weather Update

whatsapp channel

google news

 

मौसम के बदले मिजाज और बारिश की संभावना के साथ बिजली गर्जन के हालातों को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कहा गया है कि इस दौरान मौसम के बदलने से पारा भी ऊपर चढ़ेगा। इन 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। साथ ही बिहार में पिछले 2 दिनों से हवा का रुख भी काफी बदला हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि बदले मौसम के साथ पछुआ हवा की बजाए दक्षिणी पुरवा हवाओं का प्रवाह राज्य के कई हिस्सों में शुरू हो गया है।

Weather Update

बिहार के मौसम में बदले मिजाज को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि बिहार से सटे राज्य झारखंड में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। गुरुवार को रांची, बोकारो, गुमला, रामगढ़, खूंटी और हजारीबाग में बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही राज्य समेत कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ को मौसम के बदले मिजाज का कारण बताया गया है।

Share on