वर्ल्ड क्लास बन जाएगा पटना मरीन ड्राइव, मॉल, म्यूजियम, पार्क, साइकिलिंग ट्रैक सहित मिलेगा वॉटर स्पोर्ट्स का मज़ा

Patna Marine Drive : बिहार की राजधानी पटना में बन रहा मरीन ड्राइव जल्द ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बने मरीन ड्राइव को मात देगा। दरअसल गंगा किनारे बन रहे इस मरीन ड्राइव को बिहार सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने की कवायद में जुट गई है। इसके साथ ही यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई ऐसी चीजें बनेगी, जिसका लुत्फ यहां आने वाले सैलानी उठा सकते हैं। इसका नजारा हर किसी का मन मोह लेगा। इस बात की जानकारी खुद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने साझा की है। बता दे मरीन ड्राइव के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले विकास की समीक्षा खुद तेजस्वी यादव ने की है। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कई चीजों पर विस्तार से चर्चा की और डिजिटल माध्यम से प्रोजेक्ट से जुड़ा प्रेजेंटेशन भी देखा।

अंतर्राष्ट्रीय लेवल का होगा पटना मरीन ड्राइव

गौरतलब है कि बिहार सरकार गंगा रिवर फ्रंट पर स्टेडियम, अंतरराष्ट्रीय मॉल, पार्किंग, पार्क, वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी, साइकिलिंग ट्रैक के साथ-साथ यहां कल्चरल रीक्रिएशनल सेंटर का निर्माण करने की भी प्लानिंग कर रही है। सरकार की ओर से इन सुविधाओं के विकसित हो जाने के बाद राज्य के लोगों को वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। ऐसे में अब लोगों को बॉटर स्पोर्टस का मजा लेने के लिए गोवा या अंडमान नहीं जाना पड़ेगा।

बता दे मरीन ड्राइव के निर्माण के लिए सरकार की ओर से योजना पथ निर्माण, नगर विकास आवास और पर्यटन विकास विभाग की ओर से अपने-अपने स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही इसमें दो बड़े स्टेडियम भी बनाए जाएंगे, जिसमें से एक में क्रिकेट और एक में फुटबॉल खेला जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

पर्यटन के क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

सरकार का कहना है कि पटना मरीन ड्राइव के विकास के बाद लोग यहां पर भारी तादाद में छुट्टियां मनाने आएंगे। ऐसे में पर्यटन के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। लोगों की भारी भीड़ के लिए यहां पर मेले का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही यहां पर पर्यटकीय सुविधाओं के विकास को ध्यान में रखते हुए भी सरकार की योजनाएं बना रही है। इस कड़ी में पार्किंग प्लेस से लेकर कई ऐसी जगह बनाई जाएंगी. जहां पर सेल्फी पॉइंट होंगे।

20 में से 16 घाटों का निर्माण कार्य हुआ पूरा

इसके साथ ही राजधानी रिवरफ्रंट डेवलपमेंट परियोजना के तहत शहर में 20 घाटों का निर्माण करने की योजना बनाई गई है। इसमें से 16 का काम पूरा हो गया है। बता दें इस रिवरफ्रंट के विकास का काम पटना लॉ कॉलेज घाट के आगे तक किया जा चुका है और आगे के घाटों का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

Share on