बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव, जाने हालात को लेकर क्या बोलें डॉक्टर

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना पॉजिटीव (Nitish Kumar Corona Positive) होने की पुष्टि खुद बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) ने की है। फिलहाल डॉक्टरों ने नीतीश कुमार को आराम करने की सलाह दी है। नीतीश कुमार की सेहत को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रत्यय अमृत ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले 2 दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत (Nitish Kumar Health Update) ठीक नहीं थी, ऐसे में जब टेस्ट कराया गया तो उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।

नीतीश कुमार हुए कोरोना पॉजिटीव

बता दे सोमवार देर रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव मिले हैं। SOP। के द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री का इलाज जारी है और फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार देखने को मिल रहा है हाल ही के दिनों में बिहार के कई राजनेता एक बार फिर कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं। राज्य के तमाम जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से रफ्तार पकड़ रहे हैं।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना दौरे से ठीक पहले बिहार के डेप्युटी सीएम सहित कई कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे। बिहार में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले सरकार की परेशानी बढ़ा रहे हैं। हालांकि इस दौरान राहत की बात यह है कि इस बार लोग काफी तेजी से रिकवरी भी कर रहे हैं।

बात आंकड़ों के आधार पर करें तो बता दे हर दिन एक लाख से ज्यादा सैंपल प्रदेश भर में टेस्ट किए जा रहे हैं, जिनके आधार पर प्रति दिन बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा मरीज पटना में पाए गए हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on