बिहार: 18 जिलों को नई सड़कें, 10 जिलों में नए पुल, कृषि बाजार, जाने किस जिले को क्या मिलेगा ?

बदलते बिहार (Growing Bihar) की तस्वीर गढ़ने और राज्य में यातायात की सुविधा को दुरुस्त करने की दिशा में नीतीश सरकार (Nitish Government) लगातार प्रयासरत है। इस कड़ी में सरकार (Nitish Government) ने हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान करीबन 21 नए प्रस्तावों (Bihar Government Pass 21 New Project) को मंजूरी देते हुए उन पर मुहर लगा दी। इस कड़ी में राज्य में 10 जिलों में नए पुल और 18 जिलों में नई सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। बता दें इस परियोजना पर कुल 1302 करोड़ रुपए की लागत का खर्च होगा। खर्च होने वाली राशि के लिए सरकार नाबार्ड से 653 करोड़ रुपए का ऋण लेगी।

Bihar Cabinet Meeting

21 नए प्रोजेक्ट पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 21 प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। राज्य मंत्रिमंडल की इस बैठक में प्रस्तावों पर बारीकी से चर्चा के उपरांत उन्हें स्वीकृति दी गई। मंत्रिमंडल ने बैठक में जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी उनमें कृषि विभाग की अनुशंसा पर 12 जिलों में कृषि प्रांगण के आधुनिकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। बता दे इस परियोजना में कुल 7,48,46,30,000 रुपए खर्च करने की स्वीकृति दी गई है। बाजार प्रांगण के आधुनिकरण के प्रस्ताव को भी इसके मद्देनजर मंजूरी देते हुए 3 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है।

Nitish Kumar

whatsapp channel

google news

 

बता दे इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए नाबार्ड से 93% ऋण भी लिया जाएगा, जिन बाजार प्रांगण को परियोजना में शामिल किया गया है, उनमें कृषि उत्पादन बाजार समिति गुलाब बाग, पूर्णिया, हॉट, पटना, हाजीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, आरा, समस्तीपुर, मोहनपुर, मोतिहारी, बेतिया, गया, दाउदनगर और कृषि उत्पादन बाजार समिति मोहनिया यानी कैमूर का नाम भी शामिल है।

Also Read:  बिहार:भोजपुरी और मगही गानो मे अश्लीलता को लेकर एक्शन मे आए सीएम, जारी हुआ निर्देश

Bihar New Road

इन जिलों में होगा नए पुल और नई सड़कों का निर्माण कार्य

कैबिनेट में लिए गए फैसलों के मुताबिक बिहार के 10 जिलों में नए पुल और 18 जिलों में नई सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस कार्य पर कुल 1302 करोड रुपए का खर्च वहन किया गया है। बता दे खर्च होने वाली राशि के लिए सरकार ने नाबार्ड से 653 करोड़ रूपए का ऋण लेगा।

CM Nitish Kumar

इसके अलावा मंत्रिमंडल में जिन सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है उसकी कुल लंबाई 259.43 किलोमीटर होगी, जिनमें 18 जिलों के अंतर्गत सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें राजधानी पटना के साथ-साथ मधुबनी, किशनगंज, सीतामढ़ी, बेगूसराय, शेखपुरा, झंझारपुर, आरा, दरभंगा में हवाई अड्डे से बहरी पथ तक सड़क, कटिहार, बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, खगड़िया, पूर्णिया, अररिया और सहरसा में सड़कों का निर्माण कार्य होगा। इन सड़कों के निर्माण कार्य में कुल 718.69 करोड रुपए की लागत आएगी इसके लिए बिहार सरकार नाबार्ड से 575.06 करोड रुपए का ऋण लेगी।

Share on