बिहार बोर्ड में इस बार इन जिलों के छात्र ने मारी बाजी, जाने टॉपर को कितना मिलेगा ईनाम

बिहार विद्यालय समिति आज 12वीं परीक्षा के नतीजे (Bihar Board 12th Exam Result 2022 )घोषित करने जा रही है। बिहार बोर्ड के रिजल्ट का करीब 13,46000 छात्र बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में रिजल्ट से संबंधित हर जानकारी पर छात्रों की नजर बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार बिहार बोर्ड टॉपर्स (Bihar Board Toppers Name) की लिस्ट में आने वाले छात्रों में से ज्यादातर छात्र बिहार के जमुई, कटिहार, समस्तीपुर, सुपौल, बेगूसराय, रोहतास, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और नालंदा जिले के हैं।

Bihar Board 12th Exam Result 2022

बता दे सभी टॉपर्स की कॉपियां जांचने के बाद बोर्ड के एक्सपोर्ट के समक्ष उनकी हैंड राइटिंग का मिलान सहित वाइवा और लिखित टेस्ट भी ले लिया गया है। सब कुछ फाइनल होने के बाद कुछ ही देर में बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी कर देगा। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को राज्य सरकार की ओर से बड़े नाम की घोषणा भी की गई है।

ये भी पढ़ें- Inter Result 2022: आज दोपहर 3 बजे आयेंगे नतीजे, जानिए कहाँ फटाक से कर सकते हैं चेक

whatsapp channel

google news

 

Bihar Board 12th Exam Result 2022

टॉपर्स को बिहार सरकार देगी बड़ी इनाम राशि

जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को राज्य सरकार की ओर से ₹100000 की इनाम राशि दी जाएगी। साथ ही एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर भी दिया जाएगा। इसके साथ ही दूसरा स्थान पाने वाले छात्रों को सरकार ₹75000 और एक लैपटॉप व एक किंडल ई-बुक रीडर देगी तीसरा स्थान पाने वाले छात्रों को ₹50000 एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर इनाम के तौर पर दिया जाएगा।

Share on