Bihar Board 2022 Toppers List: बिहार बोर्ड में जानें किस स्ट्रीम में कौन रहा टॉपर, किसने मारी बाजी

बिहार बोर्ड बारहवीं कक्षा के नतीजे (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022 Result) घोषित कर दिए गए इस परीक्षा में कुल 80.15% छात्र पास पास हुए हैं। बात टॉपर्स (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022 Toppers Name) की करें तो बता दें बिहार की 12वीं कक्षा की परीक्षा में बाजी मारने वालों में कॉमर्स के अंकित कुमार (Ankit Kumar Top In commerce), आर्ट्स के संगम राज (Sangam Raj Top In Arts) और साइंस के सौरभ कुमार (Saurav Kumar Top In Science) का नाम शामिल है। बात प्रतिशत आंकड़ों के आधार पर करें तो बता दे साइंस के सौरभ कुमार ने 94.4%, कॉमर्स के अंकित कुमार गुप्ता ने 94.6% और आर्ट्स के संगम राज ने 96.4% के साथ बिहार बोर्ड में टॉप किया है।

Bihar Board Topper

बात दूसरे स्थान पर आने वालों की करें तो बता दे आर्ट्स में दूसरे स्थान पर कटिहार की श्रेया और तीसरे स्थान पर मधेपुरा की ऋृतिका का नाम शामिल है। यह रिजल्ट तीनों स्टीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए जारी किए गए हैं। आर्ट्स में कुल 79.53% साइंस में 83.7% और कॉमर्स में 90.38% छात्रों ने बाजी मारी है।

Bihar Board Topper

whatsapp channel

google news

 

यहां देखे बिहार बोर्ड का रिजल्ट

अगर आप भी बिहार बोर्ड के छात्र हैं तो आप बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए छात्र को सीधे आधिकारिक लिंक http://biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए अपना रोल नंबर और डिटेल डालनी होगी। साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Bihar Board Topper

मालूम हो कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022) 13.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022) 1 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की गई थी। बता दें ये परीक्षा (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022) दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी। वहीं आज इसके नतीजों की घोषणा के साथ टॉपर्स (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022 Toppers) का नाम भी सामने आ गया है।

Share on