रिक्शा चलाते हैं आर्ट्स टॉपर संगम राज के पिता, कहा- पिता की खुशी देखकर मिल रही ज्यादा खुशी

बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने बुधवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही इस साल टॉप करने वालों के नाम भी सामने आ गए हैं और उनकी सक्सेस स्टोरी हर किसी का दिल जीत रही है। बता दे इस साल इंटर परीक्षा (Bihar Board Inter Exam Result 2022) में कुल 80.15% परीक्षार्थी पास हुए हैं। बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम 2022 में आर्ट्स स्टीम में टॉप करने वाले संगम राज (Bihar Arts Topper Sangam Raj) गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। बता दे संगम राज के पिता ई-रिक्शा चलाने का काम करते हैं। वहीं जब उन्हें पता चला कि उनके बेटे संगम राज (Topper Sangam Raj) ने 96.4% मार्क्स के साथ टॉप किया है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Bihar Arts Topper Sangam Raj

482 अंक के साथ टॉपर बने संगम राज

संगम ने आर्ट्स में 96.4% मार्क्स हासिल कर टॉप किया है। बता दे उन्होंने 500 में से 482 नंबर हासिल किए हैं। सदर प्रखंड के हजियापुर मोहल्ले के रहने वाले संगम राज वीएम इंटर कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं। वही उनके कामयाबी के सफर की कहानी हर किसी का दिल छू रही है।

Bihar Arts Topper Sangam Raj

whatsapp channel

google news

 

पिता की खुशी से खुश हूं- संगम राज

आर्ट्स से टॉप करने वाले संगम राज ने बताया कि मुझे बहुत खुशी हो रही है, कि मैंने बिहार में टॉप किया है। कोरोना काल दो साल से हमारा पीछा कर रहा है, लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है, मैंने अपनी पढ़ाई में कोरोना कॉल को कभी बाधा नहीं बनने दिया। शिक्षकों का समय-समय पर साथ मिलता रहा और इस बात का कभी एहसास नहीं हुआ कि महामारी के चलते हमारी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

Bihar Arts Topper Sangam Raj

संगम राज ने बताया कि जिस वक्त रिजल्ट आया वह अपने कोचिंग क्लास में थे। पिता ने फोन करके सबसे पहले यह बताया कि मैंने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में टॉप किया है। मेरे पिता की खुशी देख कर मैं बहुत खुश हो रहा हूं। मेरे पिता रिक्शा चलाते हैं। उन्होंने काफी मेहनत से हमें पढ़ाया लिखाया है और इस काबिल बनाया है। मैं उनका कर्ज उतार सकूं, यही सपना है। संगम ने कहा कि अगर हौसला और जुनून हो तो दुनिया की सारी मुश्किलें दूर हो जाती है। बचपन से ही हमने काफी गरीबी में अपना जीवन गुजर बसर किया है। काफी दिक्कतों को पीछे छोड़कर हम यहां तक पहुंचे हैं, लेकिन हिम्मत के कारण हम अपने जीवन में आगे भी सफलता पाते रहेंगे।

Bihar Arts Topper Sangam Raj

मालूम हो कि संगम राज आर्ट्स टीम के पहले टॉपर रहे है। वहीं दूसरे स्थान पर कटिहार की रहने वाली श्रेया थी और तीसरे स्थान पर मधेपुरा की ऋतिका रत्न ने टॉप किया है। बता दें श्रेया ने 500 में से 471 और ऋतिका ने 500 में से 470 अंक हासिल किए हैं।

Share on