जबरदस्त है गोलगप्पे की बिजनेस, इस मशीन से 1 घंटे में बनाये 3000 गोलगप्पे और करे रोजाना हजारों की कमाई

Golgappa Business Idea: फूड का बिजनेस हमेशा सुपरहिट ही रहता है। इंसान अपनी हर जरूरत में कटौती कर सकता है, लेकिन खानपान हमेशा सर्वोपरि रहता है। यही वजह है कि फूड का कोई भी बिजनेस कभी फ्लॉप नहीं जाता है, ऐसे में अगर आप फास्ट फूड के बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो गोलगप्पे का ऑप्शन सबसे बेस्ट है। यह बात सभी जानते हैं कि गोलगप्पे महिलाओं को बेहद पसंद होते हैं, लेकिन बदलते दौर के साथ आज इसे सभी लोग पसंद करते हैं। हर उम्र के लोग खट्टे-मीठे पानी के साथ मार्केट में आने वाले गोलगप्पे का चस्का लेना चाहते हैं।

ऐसे में गोलगप्पे की रेडी हो या कोई बड़ी शॉप बिक्री धड़ाधड़ होती है। आइए हम आपको गोलगप्पे के बिजनेस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं और साथ ही एक ऑटोमेटिक तकनीक वाली मशीन भी दिखाते हैं, जिसके जरिए आप महज 1 घंटे में 30,000 गोलगप्पे तैयार कर सकते हैं यानी सीधे 75 हजार रुपए की कमाई का माल महज 1 घंटे में तैयार हो जाएगा।

pani puri machine

कितने की है यह गोलगप्पा मेकिंग मशीन?

अगर आप गोलगप्पे का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इस गोलगप्पा बनाने वाली मशीन के बारे में जरूर जान ले। इस मशीन का स्टार्टअप अहमदाबाद के एक व्यक्ति ने किया है, जिनका नाम आकाश गुजर्र है। आकाश का स्टार्टअप मार्केट में आने के साथ ही रंग दिखाना शुरू हो गया है। गोलगप्पे के क्षेत्र में इसने क्रांति ला दी है। अगर आप इसकी कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दे कि गोलगप्पा बनाने की यह मशीन महज 35,000 रुपए में मार्केट में मौजूद है।

Also Read:  देश की पहली कंप्लीट स्‍टील की बनी रोड हुई बनकर तैयार, देखें कहां और कैसी है यह रोड?

गुजरात सरकार कर चुकी है सम्मानित

पेंग्विन इन्नोवेटेड कंपनी के एमडी आकाश गुर्जर सिर्फ गोलगप्पा बनाने की मशीन ही नहीं, बल्कि चाय, गन्ने का जूस, पापड़, रोटी आदि के लिए भी मशीनें बना चुके हैं। आकाश अपनी इस गोलगप्पा बनाने वाली मशीन की अब तक 10,000 यूनिट सेल भी भेज चुके हैं। बता दे आकाश ने किसी भी तरह की असुविधा के लिए 24 घंटे अपनी हेल्पलाइन सर्विस भी ओपन रखी हुई है। आकाश कई बड़े रेस्टोरेंट्स में अपनी इस गोलगप्पा बनाने वाली मशीन की सप्लाई कर चुके हैं। उनकी इस इन्वेंशन के चलते उन्हें गुजरात सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है।

whatsapp channel

google news

 
Share on