YouTube से पैसा कमाना और हुआ आसान, मोनेटाइज करने के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार

YouTube Channel Monetization: यूट्यूब से हर कोई पैसा कमाना चाहता है. कई क्रिएटर्स यूट्यूब से करोड़ों रुपए कमा चुके हैं. जिसकी वजह से कई नए क्रिएटर्स और नए लोग इसके साथ जुड़कर अपना बिजनेस करना चाहते हैं. हर कोई अपना चैनल शुरू कर यूट्यूब से कमाना चाहता है. यूट्यूब से कमाने के लिए सबसे पहले अपने चैनल को मोनेटाइज करवाना होता है, जो हर एक लोग के लिए एक कठिन प्रक्रिया होती है। पर अब यूट्यूब ने अब इसकी पॉलिसी में बदलाव किया है जिसकी वजह से अब यूट्यूब आसानी से मोनेटाइज हो जाएगा। आइए डिटेल में जानते हैं।

YouTube मोनेटाइज कैसे होता है

यूट्यूब को पहले मोनेटाइज करने के लिए क्रिएटर्स के पास 1000 सब्सक्राइब और 4000 आवर्स वॉच टाइम होने चाहिए थे। जिसके बाद ही यूट्यूब अपने पार्टनर प्रोग्राम के तहत मोनेटाइज करता था। अब यूट्यूब में अपने इस मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बदलाव कर कुछ ढील दिया है। अब यूट्यूब मोनेटाइज करवाने के लिए 500 सब्सक्राइब और 3000 आवर वॉच टाइम की जरूरत पड़ेगी।

आपको यह भी बता दें कि यह सर्विस अभी कुछ देशों में ही शुरू हुई है। इसके तहत फिलहाल संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और दक्षिण कोरिया के लोग ही इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं। यूट्यूब के इस बदलाव के वजह से क्रिएटर्स अब आसानी से पैसे कमा सकते हैं। अब छोटे क्रिएटर्स के लिए पेड चैट, टिपिंग, चैनल मेंबरशिप और शॉपिंग फीचर्स भी उपलब्ध होंगे।

YouTube Short मोनेटाइज कैसे होता है

इसके अलावा कंपनी ने शॉर्ट के लिए भी नियम बदले हैं। पुराने नियम के मुताबिक यूट्यूब शार्ट के जरिए चैनल मोनेटाइज कराने के लिए क्रिएटर्स को 10 मिलीयन व्यूज चाहिए थे इसके साथ 1000 सब्सक्राइबर की भी जरूरत होती थी परंतु अब कंपनी ने इसमें बदलाव कर इसके लिए वॉच टाइम तीन मिलियन कर दिया है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Sony ने लांच किया POCKET AC, कहीं भी पहनकर घूम सकेंगे इसे , कीमत मात्र इतना

वही यूट्यूब ने एक और भी बड़ा बदलाव किया है अगर आप अपने घर में स्मार्ट टीवी पर यूट्यूब का आनंद उठाते हैं तो आपके लिए यहबुरी खबर हो सकती है। यूट्यूब ने अपने टीवी सब्सक्रिप्शन की कीमत में बढ़ोतरी किया है। यूट्यूब के द्वारा कहा गया कि लगातार बढ़ती कंटेंट लागत के वजह से सब्सक्रिप्शन कीमत बढ़ाई गई है।

Share on