BCCI ने पाकिस्तान से छीना बड़ा मेजबानी मौका! अब कौन करेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी?

Champions Trophy 2025: आईसीसी ने इस साल कई टूर्नामेंट करवाने की प्लानिंग पहले से बना रखी है, जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। वहीं इस साल के आखिर तक आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का भी आयोजन किया जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत करने वाला है। इसके अलावा आने वाले सालों में होने वाले दूसरे टूर्नामेंट की बात करें तो बता दें कि आईसीसी ने फैंस को इस मामले में एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टी-20 विश्व कप 2024 और आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी के वेन्यू में बड़ा बदलाव किया गया है।

पाकिस्तान से छिन गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी

भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 को खत्म करने के बाद आईसीसी T20 विश्व कप खेलने के लिए सभी टीम को आमंत्रित किया जाएगा, लेकिन वही आईसीसी T20 विश्व कप 2024 की मेजबानी अब भारत के बजाय वेस्टइंडीज और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका कराने वाले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इस टूर्नामेंट के लिए मेजबानी के वेन्यू को बदलने के मामले पर विचार विमर्श कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू में भी बदलाव किया गया है। दरअसल पहले इसकी मेजबानी पाकिस्तान करने वाला था, लेकिन अब बीसीसीआई पाकिस्तान से यह मौका छीनने वाला है क्योंकि बीसीसीआई पाकिस्तान में टीम इंडिया को भेजने को तैयार नहीं है। वह इसके पीछे क्रिकेट के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी एक कारण बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि बड़े क्रिकेटिंग इवेंट्स के लिए पाकिस्तान लायक नहीं है।

Also Read:  IND Vs Pakistan Match: रद्द हो जायेगा भारत-पाकिस्तान का मैच? बाबर आजम को मिलेगा सबसे बड़ा फायदा; जाने कैसे?

गौरतलब है कि साल 2025 में चैंपियनशिप ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से बीसीसीआई का रुख देखते हुए आईसीसी के चैंपियंस ट्रॉफी की जगह को बदलने पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में सभी जानते हैं कि क्रिकेट का सारा खेल एटवरटाइजिंग पर डिपेंड होता है और बीसीसीआई के आईसीसी के अपने व्यूअरशिप के जरिए काफी ऐड ला सकता है। ऐसे में आईसीसी अपना नुकसान नहीं करना चाहती। यही वजह है कि वेन्यू में बदलाव पर विचार विमर्श चल रहा है।

whatsapp channel

google news

 
Share on