इस दिन होगा पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल, जाने रूट से लेकर टाइमिंग तक सबकुछ

Vande Bharat Train In Bihar: पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रायल की तारीख फाइनल हो गई है। जानकारी के मुताबिक पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 11 जून को पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6:55 पर पटना स्टेशन से रवाना होगी और 1:00 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद वंदे भारत ट्रेन 2:20 पर रांची स्टेशन से रवाना होकर देर शाम 8:25 पर पटना स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रायल रन के बाद पटना रांची भाया कोडरमा रेलखंड पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का रास्ता साफ हो जाएगा और साथ ही इस बात की जानकारी भी सामने आ जाएगी कि आखिर कब से लोग इसमें सफर कर सकते हैं।

पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट

गौरतलब है कि हाजी रेल जोन कार्यालय ने दानापुर और धनबाद रेल डिवीजन को पत्र लिखकर वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन के लिए अपने अपने डिवीजन क्षेत्र में टीआई प्रतिनिधित्व करने के निर्देश दे दिए हैं। ट्रायल रन के दौरान ट्रेन के हर मिनट की रिपोर्ट बनाई जाएगी। साथ ही ट्रेन के हर हिस्से का ऑब्जरवेशन रिकॉर्ड भी तैयार किया जाएगा। पटना से रांची और रांची से पटना दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार कितनी होगी, इस बात को भी रिकॉर्ड किया जाएगा।

मालूम हो कि पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से रेलवे कर्मियों की ट्रेनिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग के लिए रेलवे बोर्ड से कुछ सीनियर रेलकर्मी को पटना तलब भी किया गया था। इन सभी की देख-रेख में पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे कर्मियों की ट्रेनिंग की गई है। बता दे जिन रेल कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है उनमें लोको पायलट, टीटी, गार्ड, कोच अटेंडेंट समेत कई दूसरे रेलकर्मी भी मौजूद है। बता दे रेल कर्मियों की इस ट्रेनिंग का एकमात्र उद्देश्य यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके तहत किया जा रहा है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बीते मंगलवार को ही चेन्नई से पटना लाई गई थी। इस ट्रेन में कुल 8 कोच की रेक है। पटना से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन महज 6 घंटे में पटना से रांची और रांची से पटना का सफर तय करेगी। पटना से खुलने के बाद यह ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना से होते हुए रांची के हटिया पहुंचे।गी इस ट्रेन से सफर करने के साथ ही लोग महज 6 घंटे में पटना से रांची का सफर तय कर अपने समय की बचत कर सकेंगे।

whatsapp channel

google news

 
Share on