बेच रहे है अपनी गाड़ी? तो ऑनलाइन चुटकियों में ट्रांसफर करें ओनरशिप, जाने कैसे करें अप्लाई

How to Transfer car ownership: हाल फिलहाल अगर आप पुरानी गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम कि साबित हो सकती है। दरअसल पुरानी गाड़ियों को खरीदते समय आपको कुछ बातों का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए। इसके साथ ही अगर आप कार खरीदने वाले हैं, तो यह सबसे जरूरी है कि आप अपने नाम पर ट्रांसफर जरूर करा लें, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप व्हीकल एक्ट नियम का उल्लंघन करते हैं। ऐसे में आप एक अपराधी की श्रेणी में आ सकते हैं।

जब भी कोई कार खरीदता है तो कि बेहद आम बात है कि कार की ओनरशिप ट्रांसफर कराने के लिए एजेंट उनसे मोटा पैसा वसूलते हैं, लेकिन अब आप इस फालतू के खर्च से बच सकते हैं। आप ऑनलाइन अप्लाई कर भी ओनरशिप ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए हम आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

कैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करें गाड़ी की ओनरशिप?

  • कार या बाइक की ओनरशिप ट्रांसफर करवाने के लिए आपको मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद सामने आपको एक पेज खुला दिखाई देगा, यहां पर लॉग इन करने के लिए आपको आईडी की जरूरत है।
  • ऐसे में अगर आप नए यूजर है तो आप रजिस्ट्रेशन नाउ के ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी गाड़ी को यहां रजिस्टर करा सकते हैं।

कैसे कराएं ओनरशिप ट्रांसफर के लिए रजिस्ट्रेशन?

  • मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे की वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद आपको ऑनलाइन सर्विस में मौजूद व्हींकल रिलेटेड सविर्स के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • यहां गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दर्ज होने के बाद आपको फॉर्म नंबर 29 और 30 भरना होगा।
  • जब आप दोनों फॉर्म में अपनी सारी डिटेल भर देंगे, तो आपको वही आरसी बुक नजर आएगी।
  • उदाहरण के लिए बता दें कि दिल्ली में कार की आरसी ट्रांसफर के लिए ₹500 खर्च करने होते हैं।
  • ऐसे में जो भी आपके राज्य से आधारित भुगतान राशि होगी, उसकी आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी।
  • आप चाहे तो यह पेमेंट डेबिट कार्ड से भी कर सकते हैं।
Also Read:  गोल नहीं 'तिकोने' है इस साइकिल के पहियें, Video देखते ही आ जायेगा आपका दिल

आरटीओ ऑफिस भेजने होंगे गाड़ी के कागजात

मालूम हो कि पेमेंट का प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको गाड़ी के सभी डॉक्यूमेंट आरटीओ ऑफिस भेजने होंगे। बता दें सभी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होने के बाद आपकी कार की आरसी आसानी से ट्रांसफर हो जाएगी। इसके बाद गाड़ी 7 दिनों के अंदर आपको मिल भी जाएगी।

Share on