Friday, June 9, 2023

कौन है तीनों हत्यारें, जिन्होंने अतीक अहमद और अशरफ को उतारा मौत के घाट, 18 सेकेंड में खेल खत्म

Who is Atiq Ahmed Anf Ashraf Murder Lavlesh Tiwari, Arun Maurya, Sunny: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को देर रात तीन लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला मौत के घाट उतार दिया। अतीक अहमद और अशरफ की मौत के साथ ही गैंगस्टर अतीक अहमद के सरगना का भी अंत हो गया। अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले तीनों शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन शूटरों के पास से 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद हुई है। इसी पिस्टल से इन तीनों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मौत की नींद सुलाया है।

कौन है अतीक अहमद को मौत के घाट उतारने वाले तीनों हत्यारे

अतीक अहमद को मौत के घाट उतारने वाले इन तीनों आरोपियों की पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी के तौर पर हुई है। पुलिस रात भर से तीनों से पूछताछ कर रही है। अतिक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी का कहना है कि वह बांदा का रहने वाला है। वही अरुण मौर्या हमीरपुर का निवासी है और तीसरा आरोपी सनी कासगंज जिले का रहने वाला है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

whatsapp-group

बड़ा माफिया बनना चाहते है अतीक के तीनों हत्यारें

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के कातिलों का कहना है कि वह बड़ा माफिया बनाना चाहते थे, इसलिए इस माफिया को मार डाला। सूत्रों ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि उन्होंने बड़े माफिया बनने की प्लानिंग की थी। वह छोटा माफिया नहीं बनना चाहते थे। तीनों आरोपी फेमस होना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस अतीक अहमद और अशरफ अहमद के अपराधियों से पूछताछ के आधार पर आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

google news

18 सेकंड में अतीक अहमद और अशरफ का अंत

बता दे पुलिस ने तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीनों हत्यारे प्रोफेशनल शूटर बताए जा रहे हैं। वही जिस तरह से तीनों ने ताबड़तोड़ अशरफ और अतिक के सर पर गोलियां चला उन्हें 18 सेकंड में मौत के घाट उतारा… यह वाक्य दिल दहला देने वाला था। आरोपियों का कहना है कि वह चाहते थे कि वह उसे सामने से गोली मारे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्हें मालूम था कि सिर्फ सीने या शरीर के अन्य किसी हिस्से में गोली लगने पर दोनों के बचने की संभावना थी। इस वजह से उन्होंने सीधे सर को टारगेट किया और उसे मौत के घाट उतारा।

प्रयागराज में धारा 144 लागू

वहीं दूसरी ओर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद योगी सरकार एक्शन मोड में है। सरकार ने देर रात मीटिंग करने के बाद जिले में पुलिस की तैनाती को बढ़ा दिया है। साथ ही जिले में धारा 144 भी लागू है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से अपील की है कि वह इस मामले में कानून के साथ किसी तरह का कोई खिलवाड़ ना करें। अफवाहों पर ध्यान ना दें। यूपी पुलिस और सरकार अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles