अभिषेक बच्चन पर टूटा दुखों का पहाड़, अचानक से इस करीबी का हुआ निधन, शोक में बच्चन परिवार

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बेहद करीबी और उनके सूट स्टाइलिश अकबर शाहपुरवाला (Akbar Shahpurwala) का अचानक से निधन हो गया है। हाल ही में बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 से वापस लौटे अभिषेक बच्चन के लिए यह बहुत बड़ी दुख भरी खबर है। इस खबर को सुनते ही अभिषेक बच्चन का दिल टूट गया है। इस बात का जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम (Abhishek Bachchan Instagram) पर भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनके परिवार और अमिताभ बच्चन के लिए उनके कॉस्टयूम डिजाइनर अकबर शाहपुरवाला (Suit Designer Akbar Shahpurwala) कितने खास और करीबी थे।

Abhishek Bachchan Akbar Shahpurwala

अक्की अंकल के निधन से दुखी अभिषेक

अभिषेक बच्चन ने अपने पोस्ट में बताया कि अकबर ने अमिताभ बच्चन के लिए कई सूट ना सिर्फ सिले थे, बल्कि खुद कांटे भी थे। अभिषेक के लिए भी पहला सूट उन्होंने ही तैयार किया था। इस दौरान अभिषेक बच्चन ने अपने अक्की अंकल के निधन पर शोक जताते हुए काफी इमोशनल नोट लिखा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

whatsapp channel

google news

 

अभिषेक बच्चन ने अपनी पोस्ट में लिखा- बेहद दुखद समाचार के साथ घर लौटा हूं। फिल्मी दुनिया के एक सच्चे दिग्गज अकबर शाहपुरवाला का निधन हो गया है। मैं उन्हें अक्की अंकल के नाम से जानता था, जहां तक मुझे याद है मेरे पिता के ज्यादातर कॉस्टयूम और सूट उन्होंने ही बनाए थे। मेरी कई फिल्मों के लिए भी उन्होंने ही सूट बनाए थे। उन्होंने बच्चे की तरह मेरा सबसे पहला सूट भी काटा था और सिला भी था।

Also Read:  जब अमिताभ बच्चन से डरने लगी थीं परवीन बॉबी, बॉयफ्रेंड को बताया था अमिताभ बच्चन का एजेंट

Abhishek Bachchan Akbar Shahpurwala

उन्होंने आगे लिखा- जो मेरे पास अभी भी है, वो सूट मैंने रिफ्यूजी के प्रीमियर में पहना था। अगर आपके कॉस्ट्यूम और सूट काचिन और गबाना तक पहुंच गए होते तो आज आप स्टार होते। यही उनका प्रभाव और प्रतिष्ठा थी। अगर वो खुद आपका सूट काटते हैं तो वो आपसे सच्चा प्यार करते हैं। उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि ‘सूट काटना सिर्फ सिलाई नहीं है, ये एक भावना है। जब तुम मेरे सूट पहनते हो, उसकी हर एक सिलाई बहुत प्यार से की जाती है। जिसमें आशीर्वाद होता है’।

Amitabh Bachchan Akbar Shahpurwala

‘मेरे लिए वह दुनिया का सबसे अच्छा सूट बनाने वाले थे… अक्की अंकल, आपने मेरे लिए जो सूट बनाए हैं, मैं आज रात उनमें से एक पहनूंगा और धन्य महसूस करूंगा! आपकी आत्मा को शांति मिले’

Share on