लॉकडाउन के बाद मां ने भेजा स्कूल तो गुस्से में बिजली टावर पर चढ़ गया बच्चा, देखें Video

लॉकडाउन (Lockdown) के लंबे इंतजार के बाद अब स्कूल खुल (School Reopen) गए हैं। ऐसे में स्कूल खुलने के बाद जगह-जगह से बड़े ही अजीबो-गरीब वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें कई बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल जाने से अब साफ इंकार कर रहे हैं। अब इन्हें बच्चों की शरारत कहें या उन्हें ऑनलाइन क्लासेज (School Reopen After Lockdown) की आदत का पड़ जाना…यह समझना जरा मुश्किल है। हाल फिलहाल बिहार से एक वीडियो (School Kid On Electric Tower Video) सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video Viral On Social Media) हो रहा है और लोग बच्चे की मानसिकता को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।

Kid On Electric Tower Video

40 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा बच्चा

बिहार से सामने आया यह वीडियो गोपालगंज जिले का है, जहां मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं गांव में करीब 40 फीट की ऊंचाई पर एक 8 साल का बच्चा चढ़ गया। इतना ही नहीं उस पर चढ़कर वह शोर मचाने लगा कि वह हॉस्टल में पढ़ने नहीं जाना चाहता और अगर उसे किसी ने भेजा, तो वह टॉवर से कूद जाएगा। उसकी आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। साथ ही लोग उसे बार-बार समझाते हुए नीचे उतरने की अपील करते भी नजर आए।

Kid On Electric Tower Video

whatsapp channel

google news

 

वहां मौजूद बच्चे के परिजनों के अलावा ग्रामीण भी बच्चे को लगातार समझाने की कोशिश करते रहें, लेकिन बच्चा उन्हें बार-बार कूदने की धमकी देता रहा। यहां गनीमत की बात यह थी कि यह बच्चा जिस टाॉवर पर चढ़ा था, वह अभी निर्माणाधीन है। उससे किसी भी तरह की कोई बिजली की तार नहीं जुड़ी हुई थी। मामले की सूचना के बाद जब बच्चे को मनाने और नीचे उतारने के लिए सबने लगातार कोशिश की तो फाइनली बच्चा मान गया और नीचे आ गया।

मालूम हो कि यह पूरा मामला 21 फरवरी का है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक बिजली के टॉवर पर चढ़ने वाला बच्चा छवहीं गांव का रहने वाला है। बच्चे का नाम सोहेल अली है और यह तीसरी कक्षा का छात्र है। बच्चे की मां दानपुर में स्थित एक आवासीय विद्यालय में सोहेल का नामांकन करा चुकी थी और लॉकडाउन के खत्म होने के बाद वह बच्चे को हॉस्टल भेजना चाहती थी, जिससे बच्चा नराज था और लगातार वहां जाने की जिद्द कर रहा था।

Share on