MS Dhoni का खिताब जीतने वाला धुआंधार खिलाड़ी होगा बाहर, IPL 2022 में कमजोर पड़ जायेगी CSK!

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के साथ आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 15th Season) का आगाज होने वाला है। ऐसे में पूरी दुनिया इसका इंतजार पूरी बेसब्री से कर रही है। खास बात यह है कि इस सीजन में 8 नहीं, बल्कि 10 टीमें खेल के मैदान में उतरेंगी। वहीं खबरों की मानें तो आईपीएल के अगले महीने के आखिरी में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन आईपीएल के शुरू होने से पहले ही चार बार चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को तगड़ा झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि महेंद्र सिंह (MS Dhoni) की कप्तानी वाली इस टीम से जल्द ही इसका धमाकेदार खिलाड़ी बाहर हो सकता है।

Chennai Super Kings

क्या CSK के लिए नहीं खेलेंगे दीपक चाहर?

आईपीएल 2022 जल्द ही शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही धोनी की सीएसके टीम (Chennai Super Kings Team) को तगड़ा झटका लगा है। खबरों की माने तो धोनी की सीएसके (CSK) के दमदार गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) आईपीएल 2022 से अपनी चोट के चलते बाहर हो सकते हैं। बता दें चाहर को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान एक चोट आई थी और वह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। वहीं अब यह संभावना जताई जा रही है कि वह आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं।

MS Dhoni

whatsapp channel

google news

 

मालूम हो कि दीपक चाहर को रविवार को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोट लगी थी और इसी चोट के चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 मैच से बाहर किया गया था। ऐसे में उनके आईपीएल में खेलने के सवाल पर संशय बना हुआ है।

Chennai Super Kings MS Dhoni And Deepak Chahar

14 करोड़ में लगी थी बोली

बता दे सीएसके के दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए में टीम ने अपना हिस्सा बनाया है। बता दे दीपक चाहर इस बार की आईपीएल की नीलामी में सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले भारतीय गेंदबाज है। अपने खेल को लेकर दीपक चाहर का कहना है कि- वह चेन्नई के अलावा किसी अन्य टीम का हिस्सा बनने के बारे में कभी सोच नहीं सकते। उनका कहना है कि पीली जर्सी के अलावा किसी और के लिए खेलने की कल्पना भी नहीं कर सकता हूं।

Share on