Brahmastra movie : करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बाद अब बॉलीवुड की पटाका गर्ल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के तेवर भी बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले एक बड़ा बयान (Alia Bhatt On Brahmastra Movie) दे दिया है, जिसके बाद अब फिल्म की मुश्किलें बढ़ सकती है। आलिया भट्ट को इंडस्ट्री की फाइनेंस्ट एक्ट्रेस में गिना जाता है। उनकी हर फिल्म सुपरहिट साबित होती है। बात उनकी पिछली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की करें, तो बता दें फरवरी में रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड रुपए का कारोबार किया था। ऐसे में अपनी पिछली फिल्म की अपार सफलता के बाद आलिया भट्ट के बोल बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में आलिया की फिल्म डार्लिंग्स (Darlings) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है और यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर अच्छी कमाई कर रही है।
ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले आलिया का बड़ा बयान
आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपने पति रणबीर कपूर के ऑपोजिट पहली बार काम करती नजर आएंगी। हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। ऐसे में उनकी ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर पहले से फैंस में काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है, लेकिन आलिया का यह बयान उनकी फिल्म के लिए आफत बन सकता है, या यूं कहें कि आलिया भट्ट ने अपनी भाभी करीना कपूर के बयान के बाद उनकी फिल्म के बायकाट को लेकर कुछ नहीं सीखा और बड़बोले बोल फंसती नजर आ रही है।
बॉलीवुड को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहा बायकॉट ट्रेंड
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड में नेपोटिज्म की लोग सोशल मीडिया के जरिए जमकर आलोचना कर रहे हैं और यही वजह है कि बीते कुछ दिनों से लगातार रिलीज हो रही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड कर रहा है। हर फिल्म की रिलीज की तारीख के साथ ही उस फिल्म के बायकाट का ट्रेंड भी शुरू हो जाता है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल ना दिखाते हुए काफी लो बजट की कमाई कर रही है।
करीना के बाद आलिया ने दिया बड़ा बयान
नेपोटिज्म के मुद्दे पर लगातार सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बायकॉट को देखते हुए करीना कपूर खान के बाद अब आलिया भट्ट ने बड़ा बयान दिया है। आलिया भट्ट ने कहा है कि- उनका मानना है कि इस पर वह एक ही चीज के जरिए विराम लगा सकती हैं और वह है उनकी फिल्में… उन्होंने कहा कि प्रतिक्रिया ना देना बुरा लगता है। उन्हें लोगों की आलोचना का बुरा जरूर लगता है, लेकिन जिस काम के लिए उन्हें सम्मान और प्यार मिलता है, उसकी यह छोटी सी कीमत है।
मैं नहीं पसंद तो मत देखों मेरी फिल्में- आलिया
आलिया भट्ट ने आगे कहा कि- मैं बोल बोल कर खुद का बचाव नहीं कर सकती और आप अगर मुझे पसंद नहीं करते तुम मेरी फिल्में मत देखों। मैं इसमें कुछ और नहीं कर सकती… लोगों को कुछ ना कुछ कहना रहता है… मैंने गंगूबाई नामक एक सुपरहिट फिल्म दी… जीत किसकी हुई मेरी… कम से कम तब तक जब तक मेरी कोई फिल्म फ्लॉप नहीं हो जाती… मैं अपनी फिल्मों के जरिए यह साबित करूंगी कि मैं जहां हूं, मैं उसके जोकि हूं… आखिरकार यह बेवकूफाना चर्चा कहां से आई… इसका कोई कारण नहीं है।
करण की फिल्म से आलिया ने किया था डेब्यू
बता दे आलिया भट्ट को फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर ने लांच किया था। आलिया भट्ट ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस दौरान आलिया के साथ डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने भी डेब्यू किया था। ऐसे में जब दोनों स्टार किड्स ने करण जौहर की फिल्म के बैनर तले डेब्यू किया, तो सब ने नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर काफी चर्चा की। वहीं अब यह मुद्दा सुशांत के निधन के बाद से लगातार तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
याद दिला दे बीते दिनों करीना कपूर ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था, जिसके बाद उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा सुपर फ्लॉप साबित हुई। वही आलिया भट्ट ने करीना के बयान के बाद कोई सबक नहीं लिया। उनके हाल ही में दिए स्टेटमेंट में साफ नजर आ रहा है। खैर आलिया भट्ट का यह कॉन्फिडेंस कितना अच्छा साबित होता है, यह तो उनकी फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा।