स्मार्ट सिटी के तहत पटना मे लगाए जाएगें 2700 उच्च क्षमता वाले कैमरे, बनेगा 440 मीटर अंडरग्राउंड पाथ-वे

स्मार्ट सिटी की सबसे महत्वपूर्ण योजना इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल प्रोजेक्ट(आइ ट्रीपल सी) को जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए एजेंसी के चयन का कार्य पूरा हो चुका है। लगभग 221.49 करोड़ रूपए की लागत से इस योजना को पूरा किया जाएगा। इस माह इस योजना पर काम शुरू कर दिया जायेगा। इसके तहत पूरे शहर में लगभग 2700 उच्च क्षमता वाले कैमरे लगाये जायेंगे जिसमें चेहरा पहचानने, गाड़ी के नंबर प्लेट पढ़ने से लेकर पूरे शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधा विकसित होगी।

इसके अलावा पूरे शहर में वेदर सेंसर, पब्लिक एैड्रेस सिस्टम, ऑप्टिकल फाइवर आदि भी लगाये जायेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एलएनटी कंपनी को यह काम सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि आइसीसीसी के भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। इस कार्य में लगभग 15 करोड़ की लागत आई है। जी प्लस चार मंजिला भवन गांधी मैदान के एसएसपी ऑफिक के पास बन कर तैयार हो गया है।

इस महीने ही इस भवन का उद्घाटन किया जाएगा। इस महीने ही स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई बड़े परियोजना पर काम की शुरुआत होने जा रही है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण परोयोजना पटना रेलवे जंक्शन से लेकर मल्टी पार्किंग होते हुए बकरी बाजार तक करीब 440 मीटर अंडरग्राउंड पाथ-वे का निर्माण है। इस प्रोजेक्ट पर 68 करोड़ रूपए की लागत आने का अनुमान है। इसके लिए एजेंसी का चयन किया जा चुका है।

क्या-क्या होगा नया

  • शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत 16 जगहों पर 42 इ-शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इस पर चार करोड़ खर्च होंगे।
  • शहर में नौ जगहों पर वार्ड 14, 21, 22, 38, 43,46, 53, 58 और 65 में तैयार हुए जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया जायेगा।
  • 10.5 करोड़ की लागत से तैयार अदालतगंज तालाब का उद्घाटन इन माह ही किया जायेगा।
  • 60 करोड़ की लागत से मंदिरी नाला पर सड़क बनाने वाले प्रोजेक्ट का शिलान्यस होगा ।
Share on