चुनाव लड़ेंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप, तेजस्वी यादव को दी खुली चुनौती, कह दी यह बड़ी बात

YouTuber Manish Kashyap: मनीष कश्यप एक बार फिर से सुर्खियों में बने हैं. मनीष कश्यप ने ऐलान किया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव को किसी भी कीमत पर लड़ेंगे फिर चाहे कोई उन्हें मौका दे या ना दे. उन्होंने यह नहीं बताया है कि वह किस पार्टी से या किसी गठबंधन से चुनाव लड़ने वाले हैं. लेकिन मनीष कश्यप ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर राम जी चुनाव लाडवाएंगे तो मैं चुनाव जरूर लडूंगा.उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव लड़ने से कोई नहीं रोक सकता.

मनीष कश्यप ने कहीं बड़ी बात(YouTuber Manish Kashyap)

मनीष कश्यप ने कहा कि वह बिहार के बेटे हैं और उनका गठबंधन जनता के साथ है. वह बिहार के जनता के लिए आवाज उठाना चाहते हैं और इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा.उन्होंने कहा कि क्या तेजस्वी यादव अब मुझे गले लगाएंगे क्योंकि तेजस्वी यादव ने मुझ पर जो इल्जाम लगाया था वह साबित नहीं हो पाया. लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वह लाल यादव के बेटे हैं झुकेंगे नहीं.

तेजस्वी यादव को मनीष कश्यप ने दी चुनौती

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव जितना रोजगार देंगे उसे चार गुना ज्यादा रोजगार में दूंगा. मैं स्टांप पेपर पर लिख कर देता हूं कि 5 साल में 40 लाख रोजगार दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं हर हाल में लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और जीत कर भी आऊंगा. बिहार की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है हालांकि किसी पार्टी से वह चुनाव लड़ेंगे इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

whatsapp channel

google news

 

2020 मे विधानसभा चुनाव लड़े थे मनीष कश्यप

आपको बता दे साल 2020 में मनीष कश्यप बिहार विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और इसमें उनका हर नसीब हुई थी. तमिलनाडु में बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मनीष कश्यप बुरी तरह फस गए थे. आरोप लगाया गया था कि मनीष कश्यप ने एक फर्जी वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाया है जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस के तरफ से उन पर कार्रवाई की गई थी.

Share on