यह है दुनिया का सबसे महंगा पानी, 50 लाख में मिलता है तीन पाव, जानिए क्या है इसकी खासियत

Most Expensive Water: आज के समय में बोतल बंद पानी बड़े पैमाने पर पिया जाता है. अगर आपको कहीं सफर करना हो तो इस दौरान बोतल बंद पानी का सहारा लिया जाता है. अलग-अलग ब्रांड की पानी की कीमत अलग-अलग होती है. आप अगर किसी बड़े रेस्टोरेंट में चले जाते हैं तो वहां एक बोतल पानी की कीमत ₹100 होती है लेकिन क्या आपको पता है दुनिया का सबसे महंगा पानी का बोतल कितने रुपए का होता है. इस पानी की बोतल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

जी हां बात कर रहे हैं एकवा डी क्रिस्टैलो ट्रिब्ययूटो ए मॉडिगलिनी के बारे में. यह 14 साल से दुनिया की सबसे महंगी और फैशनेबल पानी का बोतल बना है और साल 2010 में इसका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया.

जानिए क्या है इस पानी की खासियत(Most Expensive Water)

ऐसी बात नहीं है कि इसमें पूरे 1 लीटर पानी भरा हो. इसमें 750 मिलीलीटर पानी भरा रहता है और इसकी कीमत ₹50 लाख तक होती है. यह कीमत बोतल की खासियत की वजह से होती है. आपको बता दे कि इसके बोतल 24 कैरेट गोल्ड से बना होता है और इस बोतल के डिजाइन दुनिया भर में अपनी क्लासिक डिजाइन के लिए मशहूर आर्टिस्ट फर्नांडो अल्टमीरानो ने बनाई है.

धरती का सबसे शुद्ध पानी

सिर्फ सोना मिला होना इस पानी की खासियत नहीं है बल्कि यह धरती का सबसे शुद्ध पानी है. यह पानी आइसलैंड, फिजी और फ्रांस के ग्लेशियर से इकट्ठा किया जाता है. 2010 मैं इस पानी की नीलामी 49 लाख रुपए में की गई थी और बोतल को अपनी खास डिजाइन के लिए पुरस्कार मिला था.

whatsapp channel

google news

 

दुनिया में सिर्फ सिंगल पीस

इस बोतल को इतना खास इसलिए माना जाता है क्योंकि दुनिया में इसके सिंगल पीस है. इसको 24 कैरेट गोल्ड के अलावा प्लैटिनम और हाई क्वालिटी डायमंड से बनाया गया है. बोतल बनाने वाली कंपनी ने 5 करोड रुपए का सामाजिक दान भी दे चुका है . यह बोतल बेहद खास है.

Share on