World Cup 2023 के बाद मोहम्मद शमी का बड़ा खुलासा, बोले- हर मैच से पहले लिया इंजेक्शन…

World Cup 2023 : अक्सर आपने सुना होगा कि लोग कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। यह कहावत तो आपने जरूर सुना होगा। कहा जाता है अगर सच्चे मन से आप कुछ पाने के लिए ठान लें तो मुश्किलें चाहे जितनी भी हो सफलता आपके कदम चूमती है। जीवन में वही आगे बढ़ता है जो कभी भी मुश्किलों के आगे हार नहीं मानता है। यह कहावत मोहम्मद शमी ने सच कर दिखाया।

World Cup 2023 में मोहम्मद शमी ने किया गजब का प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी किया और सभी को अपना दीवाना बना दिया। वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने 24 विकेट लिया और सबके सामने अपने काबिलियत का लोहा मनवाया । मोहम्मद शमी की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं माना है।

मोहम्मद शमी ने इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा

33 साल के मोहम्मद शमी ने इंटरव्यू के दौरान एक ऐसा बयान दिया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। शमी ने कहा कि साल 2015 वर्ल्ड कप के दौरान वह हर मैच से पहले इंजेक्शन लगवाते थे। वह अपनी जान से ज्यादा अपने देश के बारे में सोच रहे थे इसलिए उन्होंने अपने इलाज के साथ मैच खेला और अपना 100% दिया।

मीडिया को एक इंटरव्यू देते समय मोहम्मद शमी ने कई बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 2015 वर्ल्ड कप के ठीक पहले उनके घुटने में सूजन आ गई। डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने सर्जरी नहीं कराई और अपना खेल जारी रखा।

whatsapp channel

google news

 

Also Read: IPL 2024: शुरू हुई आईपीएल 2024 ऑक्शन की तैयारी, जाने कब होगा ऑक्शन और ओपनिंग मुकाबला

मोहम्मद शमी ने कहा कि” मैं दर्द झेला और अपने देश के लिए खेला “। मेरी जगह अगर कोई और खिलाड़ी होता तो वह नहीं खेलता। मेरे पास दो ऑप्शन थे या तो मैं रेस्ट ले लूं या देश को चुन लूं। मैंने अपने देश को चुना। डॉक्टर मुझे हर मैच से पहले इंजेक्शन लगाते थे और मैं अपना दर्द भूल कर अपने देश के लिए खेलता था।

Also Read: ICC ODI World Cup: भारत मे फिर कब होगा वनडे वर्ल्ड कप, ICC ने अगले वर्ल्ड कप को लेकर बताया प्लान

जब मोहम्मद शमी से पूछा गया कि वर्ल्ड कप 2023 में आप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं आपको कैसा महसूस हो रहा है? जवाब में मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं कोशिश करता हूं कि विकेट लेना है। मैं टारगेट लेकर नहीं चलता कि मुझे इतनी विकेट लेने हैं कि मेरा रिकॉर्ड बन जाएगा।

Share on