सभी कुएं गोल ही क्यों होते हैं? चौकोर या तिकोने क्यों नहीं होते; जानिए इसके पीछे का राज

why well is round in shape: गांव में अक्सर कई कुआँ देखने को मिल जाता हैं. आपने देखा होगा कि कुआं गोलाकार होता है. क्या आपने कभी सोचा है कुआं चौकोर या त्रिकोण क्यों नहीं होता है यह हमेशा गोल क्यों होता है? हमारे पूर्वज कुआं खोदते थे और कुआं से पानी इकट्ठा करते थे.

आज भी गांव में या कसबो में पुराना कुआं देखने को मिलता है. आपने नोटिस किया होगा कि यह कुआं गोलाकार ही होता है. बता दे की कुआं के गोलाकार होने के पीछे की वजह बहुत ही दिलचस्प है. आइये जानते हैं इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण.

गोल कुआँ की नींव होती है मजबूत :why well is round in shape

गोल कुआँ के पीछे सबसे बड़ा वैज्ञानिक कारण यह है कि गोल कुआँ की नींव काफी मजबूत होती है. ऐसे कुआं में कोने नहीं होने की वजह से पानी का दबाव बराबर बना रहता है और ढहने का खतरा कम हो जाता है.

अगर कुआं गोल नहीं होकर चौकोर होगा तो पानी का दबाव चारों कोनों पर होगा और इस प्रकार कुआं अधिक समय तक नहीं टिक पाएगा. यही वजह है कि कुआं गोलाकार होता है.

whatsapp channel

google news

 

प्रदूषण नहीं होता है कुआं

गोलाकार आकार का कुआं सदियों तक बना रहता है. गोलाकार होने की वजह से कुएं में एक समान दबाव बना रहता है इसके वजह से मिट्टी ढहने की संभावना कम हो जाती है. इसके वजह से कुआं प्रदूषण नहीं होता है.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

चौकोर और त्रिकोण कुआं खोदने में काफी मेहनत पड़ता है लेकिन गोलाकार डिजाइन करना काफी आसान होता है. यही वजह है कि गोलाकार आकार में कुआं को खोदा जाता है. आज भी गांव में गोल कुआं आपको देखने को मिल जाएगा और इन कुआं में स्वच्छ पानी भी मिलता है. गोल कुआं में सदियों तक स्वच्छ पानी रहता है.

Share on