बिना इंटरनेट और सिम के मोबाइल पर चलेगा टीवी चैनल, आ रही है नई सुविधा डायरेक्ट टू मोबाइल

Direct To Mobile Technology: देश की केंद्र सरकार एक खास टेक्नोलॉजी पर आजकल काम कर रही है. इस टेक्नोलॉजी के साथ अब आप फोन पर लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं. इसके लिए आपको सिम और इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस टेक्नोलॉजी को d2m यानी कि डायरेक्ट टू मोबाइल का नाम दिया गया है.

इस होम ग्रोन टेक्नोलॉजी के ट्रायल 19 शहरों में शुरू होने वाली है. बीते साल पायलट प्रोजेक्ट के साथ डायरेक्ट तो मोबाइल टेक्नोलॉजी को बेंगलुरु कर्तव्य पथ और नोएडा में टेस्ट किया गया था. अब सवाल आता है कि डायरेक्ट टू मोबाइल टेक्नोलॉजी क्या है और यह कैसे काम करता है. तो आईए जानते हैं इसके बारे में…..

जानिए क्या है D2M टेक्नोलॉजी (Direct To Mobile Technology)

इस टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन यूजर्स को उनके डिवाइस पर मल्टीमीडिया कंटेंट ट्रांसमिट किया जाता है. लाइव टीवी के लिए इस टेक्नोलॉजी के साथ इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी. Ministry of communication के इस टेक्नोलॉजी के फीचर्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह टेक्नोलॉजी कंटेंट डिलीवरी हाइब्रिड ब्रॉडकास्ट रियल टाइम और ऑन डिमांड कंटेंट के साथ ही इंटरएक्टिव सर्विस से लैस होगी.

शुरुआत में इस टेक्नोलॉजी को खास कर इमरजेंसी अलर्ट और आपदा प्रबंधन के लिए लाया गया था. सरकार ने यह भी जानकारी दिया कि इस टेक्नोलॉजी के साथ किसी भी तरह की सूचना को मोबाइल फोन पर डायरेक्ट भेज दिया जाएगा. इसके लिए नेटवर्क बैंड विथ स्ट्रेनिंग की जरूरत खत्म हो जाती है.D2m टेक्नोलॉजी से 5G नेटवर्क की रुकावट दूर होती है.

whatsapp channel

google news

 

कैसे काम करती है d2m टेक्नोलॉजी

d2m टेक्नोलॉजी एफएम रेडियो की टेक्नोलॉजी की तरह काम करती है जहां रिसीवर को transmitted signal दिया जाता है. यह टेक्नोलॉजी d2h टेक्नोलॉजी के जैसी है जिसमें डिश एंटीना ब्रॉडकास्ट सिग्नल को सेटेलाइट से डायरेक्ट रिसीव करता है. इसके बाद इसे रिसीवर को ट्रांसमिट करता है जिससे सेटअप बॉक्स कहा जाता है.

Also Read:Bihar news: बिहार में भी होगा IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान

साल 2022 में आईआईटी कानपुर नेगेटिव एंड ब्रॉडकास्ट 5G ब्रॉडबैंड कंजर्वेशन रोड मैप फॉर इंडिया का नाम से एक पेपर पब्लिश किया था. इस पेपर में जानकारी दी गई थी कि d2m टेक्नोलॉजी को वर्तमान में मोबाइल डिवाइस में सपोर्ट नहीं करते हैं.

Share on