बिहार का मौसम: अगले हफ्ते फिर लौट रहा मौनसून, इन जिलों मे होगी मूसलाधार बारिश; देखें

Bihar Weather: बिहार में मानसून की रफ्तार एक बार फिर सुस्त पड़ गई है, जिसके चलते एक-दो जगह को छोड़कर राज्य भर में बारिश की गतिविधि लगभग ना के बराबर है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले हफ़्ते से एक बार फिर मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी पटना सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में अगले हफ्ते से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। वही मौसम विभाग में इस हफ्ते दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता कमजोर पड़ने और वातावरण में नमी रहने की संभावना के साथ-साथ आकाशीय बिजली और मेघ गर्जन की संभावना भी जताई है।

थम गई फिर मानसून की रफ्तार

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में शुक्रवार से मानसून की गतिविधि में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। वहीं इस कारण उत्तर बिहार के मुकाबला दक्षिण बिहार में भी हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश होने की उम्मीद है। बता दे इस हफ्ते राज्य के अधिकतम हिस्सों में तापमान एक से दो डिग्री तक बढ़ सकता है। साथ ही कुछ जगहों पर लोगों को उमस भरी गर्मी भी झेलनी पड़ सकती है।

बाद बीते 24 घंटे के मौसम की करें तो बता दे कि इस दौरान राजधानी पटना सहित आठ जिलों में 22 जगह पर मंगलवार को बारिश हुई। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिण मध्य भाग के 1-2 स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश हुई।, इस दौरान भभुआ के रामपुर में 32.6 मिलीमीटर पश्चिमी चंपारण के मोतिहारी में 26.02 मिली मीटर, सीतामढ़ी के पुपरी में 19.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं बाकी जगहों पर हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम में नमी बनी रही।

ये भी पढ़ें- BPSC ने किया नई टीचर भर्ती का ऐलान, जाने कब निकलेंगे फार्म और कब होगी परीक्षा?

whatsapp channel

google news

 

बता दे राजधानी पटना सहित राज्य भर के अधिकतम जिलों में बारिश की रफ्तार कम होने के कारण तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस दौरान प्रदेश में सबसे गर्म जिला वैशाली रहा, जहां तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वही बात राजधानी पटना की करें तो यहां भी तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसी के साथ तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

Share on