बिहार में 1 लाख और नए शिक्षकों की होगी बहाली, जाने कब और कहां करना है अप्लाई?

BPSC Teacher Recruitment Update: बिहार के बेरोजगारों को नौकरी देने की कवायद में जुटी बिहार सरकार की ओर से बीपीएससी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 1 लाख नई शिक्षक भर्ती नियुक्ति का ऐलान किया गया है। बता दे छठी से 12वीं तक की कक्षाओं के शिक्षकों की एक लाख नियुक्ति की प्रक्रिया अक्टूबर महीने से शुरू हो सकती है। अक्टूबर में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए विज्ञापन निकलेगा।

मालूम हो कि इस बहाली के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा नवंबर महीने में हो सकती है। बता दे मंगलवार को आयोग और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की बैठक के बाद इस नई बहाली प्रक्रिया का ऐलान किया गया है। साथ ही इस नियुक्ति प्रकिया के विभिन्न मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की गई।

जल्द होगी बिहार में 1 लाख नए टीचरों की भर्ती(BPSC Teacher Recruitment Update)

जानकारी के मुताबिक कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के 52,000 पदों पर बहाली का विज्ञापन निकाला जाएगा। वही 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के शिक्षकों के पदों का आंकलन वर्तमान नियुक्ति पूरी करने के बाद ही किया जाएगा। बीपीएससी विभाग के पदाधिकारियों के अनुमान के मुताबिक कक्षा 9 से 12 में भी 50,000 खाली पद हो सकते हैं, जिन पर इस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत विज्ञापन निकाला जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 2023 तक ग्रेजुएट लड़कियों को बिहार सरकार दे रही 50 हजार, 30 सितंबर से पहले यहां करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि कक्षा 6 और 8 तक का सिलेबस जल्द से जल्द भेज दें, ताकि उसके हिसाब से प्रश्न पत्र को तैयार किया जा सके। बता दे कि मौजूदा समय में 1.70 लाख पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में छठी से आठवीं के शिक्षक पदों को शामिल नहीं किया गया है‌। वही नई 1 लाख शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में छठी से आठवीं के शिक्षकों की भर्ती खासतौर पर शामिल किया जाएगा।

Kavita Tiwari