Weather Report Today: बिहार में मानसून की सक्रियता के चलते जहां कुछ जिलों में लगातार हो रही बारिश आफत बन गई है, तो वहीं अभी भी कई जिले ऐसे हैं जहां गर्मी का मौसम अपने चरम पर है। वही मौसम विभाग ने गुरुवार को 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राजधानी पटना समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कई जगह हो पर वज्रपात यानी आकाशीय बिजली को लेकर चेतावनी भी जारी की है और लोगों से मौसम का हाल देखते हुए ही घर से बाहर निकालने की अपील की है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिहार में बदलते मौसम की मिजाज के चलते 32 जिलों में बारिश की वजह से तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। वही तापमान गिरने से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं मौसम विभाग में शनिवार को कैमूर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और रोहतास में कुछ जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
कैसा रहेगा राजधानी पटना को मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना में शनिवार को भी आशिक से मध्यम स्तर तक बारिश होती रहेगी। साथ ही राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार को लगातार हुई बारिश से तापमान तेजी से नीचे आ गया है। बता दे फिलहाल तो राजधानी पटना का मौसम काफी सुहाना बना हुआ है।
क्या है बाकी जिलों का हाल?
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा, पेंड्रा रोड, जमशेदपुर दीघा और उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर प्रभावित नजर आ रही है। वहीं इसके प्रभाव से बिहार के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्वी भागों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर मध्य और दक्षिण मध्य के जिलों में एक या दो जगह पर वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी भी जारी की है। बता दे कि बिहार में बीते 24 घंटे में मुंगेर जिले के तारापुर में सबसे ज्यादा 51.6 मिली मीटर बारिश हुई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024