रुकिये, बिहार से जा रहे हैं दिल्ली? 3 दिनों तक इस शहर में ही रुकेंगी ट्रेनें; वापसी में भी होगी परेशानी

India Railway Train Bihar To Delhi Route: राजधानी दिल्ली में चल रहे हैं G20 सम्मेलन के कारण नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के परिचालन का रूट बदल दिया गया है। आनंद विहार और गाजियाबाद स्टेशंस को लेकर यह बड़ा फैसला किया गया है, जिसके मुताबिक 8 सितंबर से 11 सितंबर तक राजेंद्र नगर टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 12309 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस को नई दिल्ली के बजाय गाजियाबाद तक ही ले जाया जाएगा। यानी यात्रियों को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उतार दिया जाएगा, इसके बाद उन्हें दिल्ली का सफर खुद करना होगा।

G20 के कारण इन ट्रेनों का भी बदला रुट

ठीक इसी तरह वापसी के दौरान भी यह ट्रेन राजधानी दिल्ली के बजाय गाजियाबाद से प्रस्थान करेंगी। डिब्रूगढ़ से आने वाली 12423 गुवाहाटी राजधानी का आखिरी स्टॉप भी इन तीन दिनों तक गाजियाबाद रेलवे स्टेशन ही रहेगा और यही से वापसी भी होगी।

बात राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की करें, तो बता दे कि इसका समापन रेलवे स्टेशन आनंद विहार रखा गया है। नई दिल्ली हावड़ा पूर्व एक्सप्रेस श्रमजीवी एक्सप्रेस व मगध एक्सप्रेस को भी आनंद विहार और गाजियाबाद स्टेशन पर ही समाप्त कर दिया जाएगा।

इसके अलावा बरकाकाना हजारीबाग के रास्ते रांची से गिरिडीह के लिए जाने वाली ट्रेन 186117/181618 रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस का परिचालन करने का फैसला किया गया है। बता दे इस ट्रेन की शुरुआत 12 सितंबर से होगी। 12 सितंबर को न्यू गिरिडीह से एक स्पेशल ट्रेन 03309 न्यू गिरिडीह-रांची स्पेशल के रूप में सुबह 10:00 बजे से पटरी पर दौड़ेगी।

whatsapp channel

google news

 

सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन कमिश्निंग से रद्द की गई 16 ट्रेनें

  • 03247-48 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल 14 से 23 सितंबर तक
  • 03259-60 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल 12 से 21 सितंबर तक
  • 03251-52 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल 11 से 27 सितंबर तक
  • 03241 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल 15 से 24 सितंबर तक
  • 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल 22 सितंबर तक
  • 07419-20 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 23 से 25 सितंबर तक
  • 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 25 सितंबर तक
  • 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 25 सितंबर तक
  • 06509-10 बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल 25 से 27 सितंबर तक
  • 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 27 सितंबर तक
Share on