Saturday, September 23, 2023

रातोंरात लखपति बनें गांव के ये 40 लोग, पैसे निकालने के लिए बैंक में उमड़ी भीड़, क्या है मामला?

Money Credited From Unknown Source: ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में अचानक से 40 बैंक खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर हो गई है। इस खबर ने सभी को चौंका दिया है। इस खबर के साथ ही जिले में यह बात आग की तरह फैल गई कि दर्जनों ग्रामीण अचानक रातों-रात लखपति बन गए हैं। वहीं खाते में ट्रांसफर लाखों की रकम देखने के बाद खाताधारक बैंकों के आगे पैसे निकालने के लिए पहुंच गए हैं। इस खुशी के साथ-साथ में वह यह भी जानने को बेताब है कि आखिर उनके खाते में इतनी बड़ी रकम कहां से आई और किसने भेजी?

रातोंरात लखपति बनें 40 लोग

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले का है, जहां औल ब्लॉक में ओड़ीशा ग्रामीण बैंक की बाटीपाड़ा शाखा में लोगों की भारी भीड़ पैसा निकालने के लिए उमड़ी हुई है। दरअसल इन खाता धारकों को कुछ समय पहले ही एक मैसेज आया, जिसमें एक बड़ी रकम उनके अकाउंट में ट्रांसफर की गई है। वह इसे निकालने के लिए ही बैंक पहुंच गए हैं। खास बात यह नहीं कि दौरान बैंक पहुंचे कुछ लोगों ने अपने पैसे निकाल भी लिए हैं।

किसी के खाते में आये 50,000 तो किसी को मिले 2 लाख

मालूम हो कि इन खाताधारकों को उनके मोबाइल पर खाते में पैसे जमा करने का मैसेज आया था। इसमें इन लोगों के खातों में कई हजार से लेकर 2 लाख तक की राशि क्रेडिट की गई है। इसी के बाद लोग पैसा निकालने बैंक पहुंच गए हैं। बैंक में तमाम लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। वही जब बैंक अफसरों ने बैंक के बाहर लोगों की इतनी भारी भीड़ देखी, तो जांच पड़ताल में पता चला कि उन सभी के खाते में आने वाली राशि संदिग्ध है। ऐसे में बैंक ने अस्थाई रूप से निकासी करने पर रोक लगा दी और जांच पड़ताल शुरू की।

whatsapp

बता दे इस दौरान जो लोग शुरुआत में बैंक पहुंच गए थे वह तो अपने खाते से पैसे निकालने में सफल रहे, लेकिन जब बैंक में पैसे निकालने वालों की भारी भीड़ हो गई तो बैंक के अधिकारी हैरान हो गए। उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद खाते में जमा राशि को लेकर बैंक ने फिलहाल निकासी पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। अधिकारी फिलहाल इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर इन लोगों के खाते में पैसे कहां से आए और किसने भेजें है।

Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles