पटना से अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने के लिए देना होगा 1090, इस दिन से शुरू होगा नियमित रूप से ट्रेन का संचालन

Vande Bharat Express: बिहार से अयोध्या के लिए अब बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो गई है. कम समय में यात्री बिहार से अयोध्या का दर्शन कर पाएंगे और इसके लिए किराया भी जारी कर दिया गया है. पटना से अयोध्या धाम तक न्यूनतम 1090 किराया देना होगा वहीं चेयरकार AC का किराया 2060 रुपए है. पटना से लखनऊ जाने का चेयरकार में 1540 रुपए देने होंगे. एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए पटना लखनऊ गोमती नगर एक्सप्रेस का किराया 2765 रुपए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन का उद्घाटन 12 मार्च को किया था. पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखा कर ट्रेन का उद्घाटन किया. 18 मार्च से सप्ताह में 6 दिन नियमित रूप से इस ट्रेन का संचालन होगा.

पटना से न्यू जलपाईगुड़ी भी चलती है वंदे भारत एक्सप्रेस(Vande Bharat Express)

पटना लखनऊ के साथ ही पटना न्यूज़ जलपाईगुड़ी के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया गया. पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए गुरुवार यानी कि आज से नियमित रूप से ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. इस ट्रेन से पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जाने का एसी चेयर कार किराया 1550 रुपए है. इस ट्रेन से काफी आरामदायक सफर तय होगा और इसके साथ ही ट्रेन से यात्रा करने में किसी भी तरह के झटका नहीं लगेंगे.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

पटना से लखनऊ गोमती नगर वाया अयोध्या ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर रोजाना चलेगी. यह पटना से सुबह 6:00 बजे खुलेगी और 12:15 पर अयोध्या पहुंचेगी. यह ट्रेन 2:30 बजे गोमती नगर पहुंचेगी. आरा बक्सर डीडीयू और बनारसी में भी यह ट्रेन रुकेगी.

whatsapp channel

google news

 

गाड़ी नंबर 22 23 न्यू जलपाईगुड़ी पटना वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से गुरुवार की सुबह 5:15 पर चलकर 6:15 पर किशनगंज, 7:45 कटिहार, 8:35 पर नवगछिया,9:30 पर खगड़िया, 9:58 पर बेगूसराय 11:43 पर पटना साहिब रुकते हुए दोपहर 12:10 पर पटना जंक्शन पहुंचेगी.

Share on