इस ‘समोसा बिल्डिंग’ को देख इंजीनियर के मुरीद हो जायेंगे आप, नहीं यकीन तो देखें एक झलक

Written by: Kavita Tiwari | biharivoice.com • 20 अगस्त 2023, 8:25 अपराह्न

Unique building designs: बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में खड़ी एक तीन मंजिला इमारत का लुक देखते ही आपको सबसे पहले कुतुबमीनार याद आएगी।

Unique Building Designs: यह दुनिया कई अजूबों से भरी हुई है लेकिन क्या आपने बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में खड़ी एक तीन मंजिला इमारत देखी है, जिसका लुक देखते ही आपको सबसे पहले कुतुबमीनार याद आएगी। जब आप इस घर को पूरी तरह से देखेंगे तो यह समोसे की आकृति में नजर आयेगा। इस 3 मंजिला इमारत को देख आप इसके इंजीनियर के मुरीद हो जायेंगे। पटना के मसौढ़ी में स्थित इस समोसा आकार की बिल्डिंग के चर्चे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वही अक्सर लोग इसे बनाने वाले सिविल इंजीनियर के कारनामे की भी जमकर तारीफ करते नजर आते हैं। ऐसे में आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार में बताते हैं।

 samosa building

दिलचस्प है पटना के मसौढ़ी की समोसा बिल्डिंग (Unique Building Designs)

पटना में बनी समोसे के आकार की बिल्डिंग किसी अजूबे नमूने से कम नहीं है। लोकल इंजीनियरों द्वारा तैयार की गई यह बिल्डिंग हर कोने से अलग नजर आती है। इस बिल्डिंग को आप कहीं से भी देख ले, यह आपको सिर से लेकर आसमान तक अलग ही लगेगी। जब आप इस बिल्डिंग को आगे से देखेंगे तो यह किसी सामान्य घर की तरह ही नजर आएगी, लेकिन जब आप इस बिल्डिंग को पीछे से देखेंगे तो इसका नजारा किसी मीनार जैसा प्रतीत होगा।

 samosa building patna

कैसे तैयार की गई है समोसा बिल्डिंग

पटना में बनी इस समोसे के आकार की बिल्डिंग की बनावट को देखकर तमाम शहरों के सिविल इंजीनियर भौंचक्का रह जाते हैं। दरअसल एक ही पिलर पर पूरे 3 मंजिला मकान सेट किया गया है। हर किसी को इस घर के नजारे की तस्वीर चौका देती है। पटना के मसौढ़ी का यह मकान हमेशा ही चर्चाओं में रहता है। यहां से गुजरने वाला हर शख्स एक बार तो रुक कर इसे जरूर निहारता है। इस बिल्डिंग के हर फ्लोर पर 3 कमरे, 1 डाइनिंग रूम, 1 किचन और 1 शौचालय बना हुआ है। अंदर से इसकी बनावट देखकर अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है कि यह त्रिकोण जमीन पर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- बिहार का लाल आशीष 22 साल की उम्र में बना ISRO का वैज्ञानिक, गर्व के साथ जश्न में डूबा पूरा गांव

इस अनोखी बिल्डिंग का पूरा आकार समोसे की तरह है। इसके तीन कोने हैं, जिनमें से दो आगे की तरफ नजर आते हैं और तीसरा कौना पीछे की तरफ है। साइड से यह किसी एंटीलिया टावर की तरह लगता है, लेकिन फ्रंट से देखें तो यह घर काफी खूबसूरत है। बता दे कि यह घर मसौढ़ी के एक पेट्रोल पंप के पास बनाया गया है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं और इसकी बनावट देख इंजीनियरों भी चौक जाते हैं।

About the Author :

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Post