ट्यूबलेस टायर लगाने जा रहे है कार-बाइक में, तो रुक जाइए, पहले जान ले इसके फायदे-नुकसान

ट्यूबलेस टायर (Tubeless Tyres) इन दिनों मार्केट में काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। ज्यादातर गाड़ियों और बाइक्स में ट्यूबलेस टायर का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा कि ट्यूबलेस टायर यानी एक इस तरह के टायर, जिनमें ट्यूब नहीं होती। यह दिखने में पारंपरिक टायर जैसे ही लगते हैं। इन टायरों को कुछ इस तरह से बनाया जाता है कि उसमें हवा अपने आप समा सकती है। साथ ही पंचर हो जाने के बाद इसमें से हवा भी धीरे-धीरे निकलती है।

खास बात यह है कि इस टायर को बिना निकलवाए ही आप इसका पंचर जुड़वा सकते हैं। इतने फायदे होने के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर के कई नुकसान भी हैं। अगर आप भी अपनी कार या बाइक में ट्यूबलेस टायर लगवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले इसके नुकसान (Tubeless Tyres Disadvantages) के बारे में जरूर जान लें।

पारंपरिक टायरों से महंगा होता है ट्यूबलेस टायर

ट्यूबलेस टायर पारंपरिक टायरों से ज्यादा महंगा होता है। इनकी कीमत इनके ब्रांड और साइज के हिसाब पर तय की जाती है। हालांकि इसकी बढ़ती कीमत के साथ-साथ इसकी क्वालिटी भी अच्छी हो जाती है। ऐसे में आप इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि सस्ते ट्यूबलेस टायर ना खरीद लें, वरना भारी नुकासान झेलना पड़ सकता है।

ट्यूबलेस टायर को फिट करना होता है मुश्किल

पारंपरिक टायरों के मुकाबले ट्यूबलेस टायर को ऑपरेट करने और निकालने में काफी मुश्किल होती है। ऐसे में ट्यूबलेस टायर को निकालने के लिए एक्सपोर्ट की ही जरूरत पड़ती है। ट्यूबलेस टायर काफी मजबूत होते हैं, लेकिन कभी-कभी इन्हें बदलने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में कई बार परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। जो लोग ट्यूबलेस टायर के बारे में ज्यादा नहीं जानते, ऐसे लोग अगर ट्यूबलेस टायर को बदलने की कोशिश करते हैं तो रिम को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

ट्यूबलेस टायर के खराब होने का होता है ज्यादा खतरा

यह बात अच्छी है कि ट्यूबलेस टायर का पंचर जोड़ना आसान होता है, लेकिन अगर इसकी साइड वॉल पर पंचर हो जाए तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस तरह के पंचर टायर और रिम दोनों को खराब कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में जहां आपके पास पारंपरिक टायर में ट्यूब बदलने का ऑप्शन होते है, लेकिन ट्यूबलेस टायर में यह ऑप्शन नहीं मिलता। इसलिए जब भी ऐसा पंचर दिखे तो गाड़ी को ज्यादा दूर तक ना चलाएं। पहले इसका पंचर ठीक करवाएं, वरना भारी भुगतान भरना पड़ सकता है।

Share on