सबसे आजाद रहते हैं इस देश के लोग, नहीं मानते हैं कोई कानून, अनोखी है यहां की जिंदगी

Lawless City: दुनिया में आप कई जगह घूम होंगे और हर जगह कोई सरकार होती है। सभी लोगों को सरकार के नियम कायदे माने होते हैं और उसके अनुसार जिंदगी जीना होता है। हम आपको एक ऐसे देश के बारे में आज बताने वाले हैं जहां कोई भी कायदा कानून नहीं चलता है और यहां के लोग किसी भी तरह का टैक्स नहीं चुकाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लुसियाना के रहने वाले एक फिल्म मेकर रेंजर रिस्क ने स्लैब सिटी नाम के इस जगह पर 14 दिन बिताया। उसके बाद उन्होंने उसे जगह को लेकर अपने अनुभव को शेयर किया और इस जगह के कुछ खासियत को बताया। इस खासियत को जानने के बाद आप कहेंगे कि असली जिंदगी तो यही के लोग जीते हैं।

Lawless City: यहां नहीं चलता है कोई कानून

रेगिस्तानी इलाके में बनी स्लैब सिटी में नहीं तो पानी है और ना ही कोई व्यवस्था है ना ही गैस और बिजली है। यहां कोई भी कानून नहीं चलता है और सरकार का हस्तक्षेप भी यहां नहीं होता है। दूसरे विश्व युद्ध के समय अमेरिकी सैनिकों के ट्रेनिंग के लिए यह जगह बनाई गई थी।

Also Read:Bihar News: बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

whatsapp channel

google news

 

1956 में इसे तोड़ दिया गया था और यह मलबे में तब्दील हो गए। धीरे-धीरे कुछ घुमक्कड़ और पूर्व सैनिकों ने यहां पर रहने की जगह बना ली और यहां रहने लगे। यहां के लोग कोई सामाजिक बंधन नहीं मानते हैं और आराम से अपनी जिंदगी बिताते हैं।

दुनिया से कोई मतलब नहीं रखते यहां के लोग

यहां के लोग दुनिया से कोई मतलब नहीं रखते हैं और उनके पास ना घड़ी है ना ही कैलेंडर। उनके लिए साल और समय का कोई मतलब नहीं है। यह लोग टीवी भी नहीं रखते हैं और कुछ भी पहन कर घूमते हैं। कानून नहीं होने की वजह से अपराधियों के लिए यह जगह परफेक्ट है।

Share on